चित्तौडगढ- आज दिनांक 13 अगस्त 2016 को आईटेक आई. टी.आई. में हीरो मोटर्स कोर्प नीमराना के द्वारा कैम्पस सात्क्षाकार का आयोजन किया गया, प्राचार्य श्री पी.के.गौड़ ने बतलाया की इसमें आईटेक आई.टी.आई. में 52 छात्रों ने सात्क्षाकार में भाग लिया इनमे से 23 छात्रो का चयन किया गया। सात्क्षाकार के समय केन्द्र के निदेशक श्री पी.एस.चन्द्रावत व केन्द्र के स्टाप भी उपस्थित रहे।
केन्द्र के निदेशक ने बताया की भविष्य में भी अन्य कम्पनीयों के सात्क्षाकार करने की योजना बनाई जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment