https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEicKv3RGW2VynSi-aFPP58t08qkPwEFt-NKvJ4jRkRurk8wWCfW7M4vXgssp4iN0BA4OnVQE2XxRsOwsJtHDSxADUgXxNEHUDT-HuKxq0A1kY8b9vt1hGE-3K64TEKlA_l3r1gBu9txNQHG/s1600/eyetechnews+Headerpngnew1.png

वाशिग मशीन में रखी 12 किलोग्राम अफीम भी नही बच पाई पुलिस की नजरों से, अभियुक्त गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक, श्री विकास कुमार निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे मादक पदार्थो की धरपकड अभियान के दौरान दिनाक 04.03.11 को वृताधिकारी निम्बाहेड़ा श्री अनील सिह के नेतृत्व में थानाधिकारी निम्बाहेड़ा वीराराम चोधरी थानाधिकारी को मुखबीर की सूचना पर कस्बा निम्बाहेडा मे गणेश चोक के पास स्थित मकान मोहम्मद फिरोज पिता ईशाक मोहम्मद छीपा मुसलमान निवासी गणेश चौक निम्बाहेडा द्वारा उसके मकान में रखी हुई वाशिगं मशीन में अवैध अफीम रख छुपा रखी है । सुचना पर थानाधिकारी वीराराम मय जाप्ता श्री अशौक कुमार हैडकानि 416, श्री शंकर कानि 353, श्री भगवानंिसह कानि 1131, श्री धीरेन्द्र कानि 1281, श्री सुरेन्द्र सिह कानि 522, श्री प्रहलाद ंिसह कानि 470, श्री तेजसिंह कानि 662 मय सरकारी जीप मय चालक श्री मोहनलाल कानि 1461 के मुतावीक सूचना मकान मोहम्मद फिरोज पिता ईशाक मोहम्मद छीपा मुसलमान निवासी गणेश चौक निम्बाहेडा पहुँचे जहंा फिरोज मोजूद मिला जिसकी उपस्थिति में मकान की तलाशी ली गई तो मकान की प्रथम मन्जिल पर कमरे में रखी हुई वाशिगं मशीन में से अवैध अफीम 12 किलोग्राम छुपाई हुई मिली। अफीम को जब्त कर अभियुक्त मोहम्मद फिरोज पिता ईशाक मोहम्मद छीपा मुसलमान निवासी गणेश चौक निम्बाहेडा को गिरफ्तार किया। इस घटना पर थाना निम्बाहेडा पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
Share on Google Plus

About Eye Tech News

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment