चित्तौडगढ़ 21 मार्च 2011, हिन्दुस्तान जिंक के चन्देरिया स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स को रामकृष्ण बजाज राष्ट्रीय गुणवत्ता अवार्ड 2010 से सम्मानित किया गया है । 16 मार्च को मुबंई में आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री के. शंकरनारायणन द्वारा यह सम्मान हिन्दुस्तान जिंक चन्देरिया स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स के महाप्रबंधक पी.कनकसाई,महाप्रबंधक कार्मिक सुधीर पाण्डें तथ वरिष्ठ प्रबंधक के.पी.कपूर ने प्राप्त किया। यह सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर औद्योगिक गुणवत्ता में अनुकरणीय कार्य हेतु प्रदान किया जाता है। पचास से अधिक औद्योगिक ईकाईयों ने इस पुरस्कार के लियें आवेदन दियें थें। इस अवसर पर चंदेरिया स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स में गुणवत्ता के उत्कृष्ट परियोजनाओं के बारे में के.पी.कपूर तथा अविलाष द्विवेदी ने प्रस्तुतीकरण कर सभी उद्यमियों तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को अवगत कराया।
Blogger Comment
Facebook Comment