अफीम की अवैध खेती करते एक गिरफ्तार, 650 ग्राम अफीम जब्त
चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक, श्री विकास कुमार निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे मादक पदार्थो की धरपकड अभियान के दौरान दिनांक 06.03.2011 को मुखबीर की सूचना श्री चमन सिंह पुलिस निरीक्षक प्रभारी कोबरा टीम मय कोबरा टीम, मांगी लाल डांगी थानाधिकारी मंगलवाड ने सत्यनारायण वृताधिकारी के नेतृत्व में चैाखा पिता खेमा मीणा के पहाडो के बीच स्थित ख्ेात पर आज प्रातः दबिष दी । चौखा मीणा अपने खेत पर अफीम की लुवाई कर रहा था। जो पुलिस को देख कर एक केतली लेकर भागने लगा, जिसका पीछा कर पकडा। चौखा मीणा के कब्जे से 650 गा्रम अवैध अफीम बरामद हुई। पटवारी भाणपा से जांच करवाने पर पाया गया कि अवैध अफीम के खेत चौखा मीणा की खातेदारी में बताया । चौखा मीणा ने अपने पास अफीम का पट्टा नहीं बताया। अफीम की अवैध फसल को भी जप्त किया गया । मुल्जिम ने 4 आरी अवैध अफीम की खेती कर रखी थी, जिससे करीब 4 किलो अफीम व 40 किलो डोडा चूरा प्राप्त होता जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 लाख रूपये होती । अभियुक्त के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट में अभियोग दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी बडीसादडी द्वारा किया जा रहा हैं ।
Blogger Comment
Facebook Comment