चित्तौड़गढ़ 09 मार्च 2011 जिंकनगर एक्जीक्यूटीव क्लब में महिला दिवस का सफल आयोजन किया गया जिसमें हिन्दुस्तान जिंक में कार्यरत महिलाओं एवं कॉलोनी की महिलाओं ने बडे उत्साह से भाग लिया। उक्त आयोजन के अन्तर्गत खेलकुद प्रतियोंगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर थ्री लेग रेस, स्पून रेस एवं बनाना रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें दिपिका एवं कोसर जहान फातिमा प्रथम रही , द्वितीय तेजना एवं मेघा शर्मा एवं तृतीय श्रीमती ममता शर्मा एवं सुनीता रही। स्पून रेस में प्रथम बिलकिस , द्वितीय अंकिता रही । बनाना रेस में प्रथम श्रीमती रेनुबाला, द्वितीय रश्मि एवं तृतीय नेहा रही।
समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती वैशाली पाण्डे अध्यक्षा श्रीमती उर्मी कंवर राणावत एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती इन्दिरा साई , श्रीमती राधिनी सतपथी, श्रीमती जया गेहलोत, श्रीमती रेखा सिंह एवं श्रीमती श्रुती डोडीहाल थी। समारोह का संचालन सुश्री दीपज्योत छाबड़ा ने किया एवं ममता शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर थ्री लेग रेस, स्पून रेस एवं बनाना रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें दिपिका एवं कोसर जहान फातिमा प्रथम रही , द्वितीय तेजना एवं मेघा शर्मा एवं तृतीय श्रीमती ममता शर्मा एवं सुनीता रही। स्पून रेस में प्रथम बिलकिस , द्वितीय अंकिता रही । बनाना रेस में प्रथम श्रीमती रेनुबाला, द्वितीय रश्मि एवं तृतीय नेहा रही।
समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती वैशाली पाण्डे अध्यक्षा श्रीमती उर्मी कंवर राणावत एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती इन्दिरा साई , श्रीमती राधिनी सतपथी, श्रीमती जया गेहलोत, श्रीमती रेखा सिंह एवं श्रीमती श्रुती डोडीहाल थी। समारोह का संचालन सुश्री दीपज्योत छाबड़ा ने किया एवं ममता शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment