चित्तौडगढ़ 09 मार्च 2011, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ,चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स के 27 जिंक कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने मानव सेवा के लिए नेत्रदान का संकल्प कर अनुकरणीय पहल की है। मानव सेवा के इस पुनीत कार्य के लियें हिन्दुस्तान जिंक के लोकेशन हेड सीएआर मेहता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चन्देरियां स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स के.एल.नारायण सहित जिंक कर्मचारियों ने नेत्रदान के लिये संकल्प लेकर गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय नीमच में पंजीयन कर शपथ पत्र दियें है। नेत्रदान करने वालों में श्रीमती सुमा जेम्स,डॉ सोनिया जैन एवं कुशल मेहता के पुरे परिवार के सदस्यों ने नेत्रदान का संकल्प किया। चन्देरियां स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स के लोकशन हेड सीएसआर मेहता ने कहा कि मानव सेवा करने के लियें समाज के हर व्यक्ति को आगे आना चाहियें ,सेवा करने के हमेशा धन काम नही आता नेत्र दान की पहल एक ऐसा उदाहरण है जिसका कोई विकल्प नहीं हैं। उन्होंने आव्हान किया की समाज के हर व्यक्ति को नेत्रदान के लियें आगे आना चाहियें।
Blogger Comment
Facebook Comment