प्रत्येक व्यक्ति पौधा लगाकर पेड बनने तक देखभाल करे - सीएसआर मेहता
चित्तौडगढ़ 16 सितम्बर, प्रत्येक व्यक्ति आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण देने के लिये पौधे लगाए और उनके पेड बनने तक उनके देखभाल की जिम्मेदारी भी निभाएं ये बात हिन्दुस्तान जिंक,चन्देरिया स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स के लोकेशन हेड सीएसआर मेहता ने डगला का खेड़ा राजकीय माध्यमिक विद्यालय में हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत् जिंक द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में कही। उन्होने कहा कि राज्य सरकार एवं भारत सरकार की इस पहल में प्रत्येक व्यक्ति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होने विद्यालय के बच्चों को उद्बोधन मे कहा कि वृक्ष पृथ्वी पर सभी प्रकार के प्रदुषण मुक्ति के साथ साथ स्वच्छ वातावरण एवं जीवन के लिये अपरिहार्य है। इस मौके पर हरित राजस्थान के अन्तर्गत किये गये वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिंक के अधिकारी आशुतोष जोशी, मोहम्मद शोएब, सुदीप, गौरव और शिव कुमार ने वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम के धनेत कला के सरपंच रणजीत सिंह भाटी ने विद्यार्थियो से कहा कि वें पेडो की सुरक्षा के प्रति संकल्पित हो ताकि वे बडे होकर जीवनदायी बने। इस अवसर पर चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ के वरिष्ठ सचिव घनश्याम सिंह राणावत ने कहा कि वृक्ष सृष्टि के लिये आवश्यक हे जिनसे जल और जीवन संभव है। संस्था प्रधानाध्यापिका संजीदा सैयद ने अतिथियो का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर चन्देरिया स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स के उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन पी.के चतुर्वेदी,सीएसआर अधिकारी अरूणा चीता, बुद्धिप्रकाश पुष्करना, देवव्रत घोश, सहित विद्यालय के विद्यार्थी,अध्यापक एवं ग्रामीण उपस्थित थे। उल्लेखनीय हे कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा हरित राजस्थान योजना के अन्तर्गत आस पास के क्षेत्र की सात पंचायतो में दो हजार पौध रोपित कर चुका है। इस माह के अन्त तक जिंक द्वारा चिन्हित राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्यमार्ग के किनारें दो हजार पौधरोपण का लक्ष्य है।
कार्यक्रम के धनेत कला के सरपंच रणजीत सिंह भाटी ने विद्यार्थियो से कहा कि वें पेडो की सुरक्षा के प्रति संकल्पित हो ताकि वे बडे होकर जीवनदायी बने। इस अवसर पर चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ के वरिष्ठ सचिव घनश्याम सिंह राणावत ने कहा कि वृक्ष सृष्टि के लिये आवश्यक हे जिनसे जल और जीवन संभव है। संस्था प्रधानाध्यापिका संजीदा सैयद ने अतिथियो का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर चन्देरिया स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स के उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन पी.के चतुर्वेदी,सीएसआर अधिकारी अरूणा चीता, बुद्धिप्रकाश पुष्करना, देवव्रत घोश, सहित विद्यालय के विद्यार्थी,अध्यापक एवं ग्रामीण उपस्थित थे। उल्लेखनीय हे कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा हरित राजस्थान योजना के अन्तर्गत आस पास के क्षेत्र की सात पंचायतो में दो हजार पौध रोपित कर चुका है। इस माह के अन्त तक जिंक द्वारा चिन्हित राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्यमार्ग के किनारें दो हजार पौधरोपण का लक्ष्य है।
Blogger Comment
Facebook Comment