https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEicKv3RGW2VynSi-aFPP58t08qkPwEFt-NKvJ4jRkRurk8wWCfW7M4vXgssp4iN0BA4OnVQE2XxRsOwsJtHDSxADUgXxNEHUDT-HuKxq0A1kY8b9vt1hGE-3K64TEKlA_l3r1gBu9txNQHG/s1600/eyetechnews+Headerpngnew1.png

देश और मातृभूमि के लिए त्याग कर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए स्वयं जागृत रहे

गंगरार - उक्त विचार बेगू विधायक राजेन्द्र सिंह विधूड़ी ने शुक्रवार को उपखण्ड़ के सारण गांव में 56 वी जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले इसदेष मातृभूमि के साथ धोखा कर रहे है। मुख्य अतिथि विधूड़ी ने कहा कि देश का हर नागरिक यह सोच ले कि मेरादेश गांव मातृभूमि सर्वोपरि है तो विकास स्वयमेव हो सकेगा। विधायक विधूडी ने दृढ़ इच्छा शक्ति की आवष्यकता पर बलदेते हुए कहा कि हमें महापुरूषो शहीदों की परम्पराओं से प्रेरणा लेकर जागरूक बनकर आगे बढ़ने के लिए संकलिप्त होना होगा। उन्होने कहाकि देश के नागरिक की देश भक्ति राष्ट्रीय सोच जितनी प्रगाढ़ होगी उसका आनेवाली पीढ़ीयां अनुसरण सकेगी। मुख्य अतिथि विधायक विधूड़ी ने पूर्व सरपंच सनवर खां पठान के स्वागत उदबोधन में रेखांकित सालरिया सारण के मध्य नाला जो बस्सी भीलवाड़ा सड़क पर उसका मौका मुआयना करा नाला निर्माण कराने, बुजारा समाज की बस्ति सारण की बालद मे सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए दो लाख रूपये की घोषणा एवं ग्राम सारण में देवनारायण मंदिर के सामुदायिक भवन निर्माणाधीन के लिए एक लाख रूपये की घोषणा भी की।
समारोह की अध्यक्षता कर रहें कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवदयाल शर्मा ने क्रीड़ा प्रतियोगिता का महत्व बताते हुए कहा कि खेलो से भाईचारा, आत्मविष्वास, त्याग, एवं राष्ट्रीयता की भावनाओं में अभिवृद्धि होकर विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का समुचित प्रदर्षन कर सकता है। षर्मा ने कहा कि हार में ही जीत निहित होती है अतएवं प्रभावी प्रयत्न कर पुनः लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर होना चाहिए।
मुख्य अतिथि विधायक विधूड़ी, जिलाध्यक्ष एड़वोकेट शिवदयाल शर्मा, पूर्वप्रधान शक्ति सिंह क्तावत, पूर्व सरपंच चनवर खॉ पठान, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बक्षुराम सालवी, पंचायत समिति सदस्या ममता शर्मा सरपंच सुखीदेवी जाट ने विजेता उपविजेताओ को पुरस्कार प्रदान किए। मचं संचालन मधुसूदन शर्मा ने किया। स्वागत उदबोधन आयोजक प्रधानाध्यापक कैलाष चन्द्र वैष्णव ने देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य निर्णायक रतनलाल गुर्जर ने प्रतियोगिता के परिणाम की जानकारी। पूर्व सरपंच सनवर खॉ ने पंचायत लालास की समस्याओ पर ध्यान आकर्षित कर प्रतियोगिता पर विचार व्यक्त किए। आभार ब्लाक प्राशिया गजराज वैष्णव ने व्यक्त किया।
इस तीन दिवसीय जिलास्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता कुष्ती छात्र जिमनास्टिक छात्र छात्राए व वालीवाल - छात्राएआयोजित हुई जिसमे कुष्ती प्रतियोगिता में आयोजक विद्यालय सारण ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चेम्पियनषीप प्राप्त की तथा कीरखेड़ा चित्तौड़गढ़ के उ।प्रा.वि. ने द्वितीय षील्ड़ प्राप्त की। जुड़ो प्रतियोगिता में रा.मा.वि. कि तुम्बड़िया ने प्रथम स्थान तथा रा.उ.प्रा.वि. सारण ने द्वितीय स्थान पर रहकर चेम्पियन षीप प्राप्त की। इसी प्रकार वालीवाल छात्रा प्रतियोगिता में कचोलिया कपासन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चेम्पियनषीन प्राप्त की। उक्त प्रतियोगिता में कुष्ती के करण गुजराती कीरखेड़ा, जूड़ो में भैदाखेड़ी के रविराज भारती तथा जिमनास्टिक के ऊँचा के दयाल मन्दिर के घनश्याम दादुयंथ्ी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोसित किए गये। इस अवसर पर छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इससे पूर्व वालीवाल छात्रा प्रतियोगिता के अन्तिम मैच में अतिरिक्त जिलाषिक्षा अधिराीि नर्बदाभांम्बी, पूर्वसरपंच सनवर खॉ पठान, सुभाष मेवाड़ा, पारसटेलर, रतनलाल गुर्जर, संरेषचन्द्र षर्मा के आतिथ्य में खिलाड़ियों से परिचय पाप्त कर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
समारोह के दौरान पूर्व सरपंच नारायण गुर्जर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्यारचन्द तेली, कोमल सिंह मोदी, देवदत द्विवेदी, देवीलाल सरपंच गोपालपुरा, विधानसभा अध्यक्ष देवीलाल अहिर, विदान सभा उपाध्यक्ष जानकीलाल जाट, बालसेवादल अध्यक्ष दीनदयाल सोनी, सुभाष चन्द्र नायक सरपंच सुखीदेवी जाट, पंचायत समिति सदस्य देऊबाई, ममता शर्मा, नन्दा देवी मेवाड़ा पूर्वसरपंच, रामलाल गुर्जर, मेघा गुर्जर, परथू बैरवा सहित कई गणमान्य विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Eye Tech News

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment