चित्तौड़गढ़. साहित्य, समाज और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन हेतु चित्तौड़ गढ़ से संचालित और प्रकाशित वेबपत्रिका अपनी माटी से जुड़े कलाकार मध्य प्रदेश के हरदा शहर में फड़ वाचन की प्रस्तुती देंगे. नवयुवक गुर्जर संघ की हरदा इकाई ने अपनी परम्परा और संस्कृति को बनाएं रखते हुए आगामी दो सितम्बर को भगवान् देव नारायण जोशी जैसे लोक देवता की जयन्ती पर उनके ही जीवन परिचय को बखान करती फड़ का वाचन एक बड़े आयोजन के रूप में करवा रहे हैं. मंगल भवन,गुर्जर छात्रावास में होने वाले इस एक दिवसीय आयोजन के निमित्त अपनी माटी वेबपत्रिका के फड़ चित्रकार सत्यनारायण जोशी के निर्देशन में चित्तौड़ के चार भोपा भोपी अपनी प्रस्तुती देंगे.
प्रमुख कलाकार शंकरनारायण भोपा के साथ कल्याण भोपा,अनकही बाई भोपी और सहायक कलाकार राम लाल भोपा शामिल होंगे.ये सभी कलाकार चित्तौड़ की उपनगरीय बस्ती राम देवजी के चंदेरिया के वासी हैं.लगभग निर्धन स्थिति में जीवन यापन करने वाले इन कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से भी ये आयोजन एक प्रमुख भूमिका में उभरेगा. रात आठ बजे से चलने वाले इस आयोजन को पूरी रात तक देखा और सूना जा सकेगा.प्राचीन समय में होते आयोजनों की तरह ही ये उत्सव भी रातभर चलेगा.इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भुआणा गुर्जर प्रांतीय महासभा के अध्यक्ष राम कृष्ण पटेल करेंगे.
प्रमुख कलाकार शंकरनारायण भोपा के साथ कल्याण भोपा,अनकही बाई भोपी और सहायक कलाकार राम लाल भोपा शामिल होंगे.ये सभी कलाकार चित्तौड़ की उपनगरीय बस्ती राम देवजी के चंदेरिया के वासी हैं.लगभग निर्धन स्थिति में जीवन यापन करने वाले इन कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से भी ये आयोजन एक प्रमुख भूमिका में उभरेगा. रात आठ बजे से चलने वाले इस आयोजन को पूरी रात तक देखा और सूना जा सकेगा.प्राचीन समय में होते आयोजनों की तरह ही ये उत्सव भी रातभर चलेगा.इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भुआणा गुर्जर प्रांतीय महासभा के अध्यक्ष राम कृष्ण पटेल करेंगे.
Blogger Comment
Facebook Comment