स्पिक मैके की चित्तौड़ शाखा द्वाराअपनी विरासतआयोजन कीश्रृंखला में सोलहसितम्बर का दिननीदरलेंड कीसास्किया राव केसेलो वादन के नामरहेगा. समन्वयकजे.पी.भटनागरऔर प्रायोजकसंस्थान हिंद जिंकस्कूल के प्राचार्य बी.एन.कुमार नेबताया कि प्रस्तुति को लेकर तैयारियाकर ली गयी है.यूरोपीय वाद्य यन्त्रसेलो पर भारतीय शास्त्रीय संगीतबजाने वाली सास्किया लोकप्रियसितारवादक पंडित शुभेन्द्र राव कीपत्नी और शिष्या हैं.वे दोपहर एक बजेजिंक नगर के कम्युनिटी होल मेंअपनी प्रस्तुति देगी.
नवाचारी कौशल के ज़रिये वे विश्व भर में बहुत सराही गयी है.उन्होंने वादन की अपनी विलग स्टाईल इजाद की है.एमस्तार्दम में पानी कोलेज शिक्षा के दौरान उन्हें शास्त्रीय संगीत ने आकर्षित किया और वे उन्नीस सौ चौरानवे से ही ये संगीत सीख रही है.उन्होंने ये कला पंडित डी.के.दातार,पंडित हरी प्रसाद चौरसिया और पंडित दीपक चौधरी से सीखी है.मात्र आठ साल की उम्र से ही संगीत की तरफ झुकाव वाली सास्किया राव मिहर घराने की स्टाईल को अनुकरण कर रही हैं.
संस्कृतिकर्मी माणिक
Blogger Comment
Facebook Comment