तकनीकी खराबी के कारण ज्वेलर्स की दुकान में बजा सायरन पुलिस की हुई परेड
दिनांक 12-13.09.2011 को रात्रि में 12.15 एएम चेतक-1 के प्रभारी श्री बद्रीलाल, स.उ.नि. थाना चित्तौड़गढ़ रात्रि गश्त के दौरान अप्सरा सिनेमा के पास स्थित दीप श्री ज्वेलर्स की दुकान के सामने से गुजर रहे थे कि सायरन बजने की आवाज आई, जिस पर स.उ.नि. द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित किया जाकर मौके पर पहुंच देखा तो ज्वैलर्स की दुकान के सभी ताले लगे हुए पाये गये तथा चौकीदार मौजूद था। बीट पर कानि. एवं होमगार्ड के जवान गश्त करते हुए मिले। स.उ.नि. द्वारा दुकान मालिक को मौके पर बुलाया जिसके द्वारा दुकान का ताला खोलकर चैक किया गया तो दुकान में सभी सामान व्यस्थित पाया गया। किसी प्रकार की कोई गडबडी नहीं होना पाया गया। सायरन तकनीकी खराबी की वजह से बजना पाया गया। दुकान मालिक को सायरन सही कराने की हिदायत दी गई।
आठ आरक्षकों चालको का स्थाईकरण
वर्ष 2008 में राजस्थान पुलिस में चालक के पद पर भर्ती होकर पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर में बैसिक ट्रेनिंग किये जाने के उपरान्त जिला पुलिस अधीक्षक, चित्तौड़गढ़ श्री विकास कुमार द्वारा आज दिनांक 13.09.2011 को स्थाईकरण बोर्ड द्वारा साक्षात्कार लिये जाने के उपरान्त नव दिक्षांत चालक आरक्षकों 1 श्री राजेद्रसिंह, 2. गजेन्द्रसिंह, 3. मुकेश कुमार, 4. राजेन्द्रसिंह, 5. बहादुरसिंह 6. शंकरलाल 7. देवेन्द्र एवं 8. सुनिल कुमार का स्थाईकरण किया गया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा नव आरक्षकों से कर्तव्यनिष्ठ, लगन, मेहनत तथा ईमानदारी से कार्य करने की अपेक्षा की तथा ‘‘आमजन में विष्वास तथा अपराधियों में भय’’ के मूल मंत्र को आत्मसात कर राजस्थान पुलिस के गोरव को मन वचन व कर्म से बनाये रखने बाबत् आहवाहन किया गया।
कलयुगी पुत्रों द्वारा अपनी वृद्ध माता को किया तिरस्कृत माता द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष रोते बिलखते हुए गुहार लगाने पर पुलिस अधीक्षक का पसीजा दिल दिये तुरन्त सख्त कार्यवाही करने के निर्देश
कलयुगी पुत्रों द्वारा अपनी वृद्ध माता को अपमानित कर व प्रताडित कर मारपीट की, जिस पर कलयुगी पुत्रों की माता ने जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के समक्ष उपस्थित होकर रोते बिलखते हुए अपनी आपबीती सुनाते हुए कहां कि जिन बच्चों को मेरे द्वारा छाती से लगाकर पालपोष कर बडा किया वो ही बच्चे व उनकी पुत्रवधु मेरी छाती पर बैठकर मुझे जान से मारने की कोशिश कर रहे है, जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक का दिल पसीजा व तुरन्त चौकी प्रभारी सिंहपुर श्री अब्दुल रहमान को पीडिता के घर जाकर जांच कर सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
दिनांक 12-13.09.2011 को रात्रि में 12.15 एएम चेतक-1 के प्रभारी श्री बद्रीलाल, स.उ.नि. थाना चित्तौड़गढ़ रात्रि गश्त के दौरान अप्सरा सिनेमा के पास स्थित दीप श्री ज्वेलर्स की दुकान के सामने से गुजर रहे थे कि सायरन बजने की आवाज आई, जिस पर स.उ.नि. द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित किया जाकर मौके पर पहुंच देखा तो ज्वैलर्स की दुकान के सभी ताले लगे हुए पाये गये तथा चौकीदार मौजूद था। बीट पर कानि. एवं होमगार्ड के जवान गश्त करते हुए मिले। स.उ.नि. द्वारा दुकान मालिक को मौके पर बुलाया जिसके द्वारा दुकान का ताला खोलकर चैक किया गया तो दुकान में सभी सामान व्यस्थित पाया गया। किसी प्रकार की कोई गडबडी नहीं होना पाया गया। सायरन तकनीकी खराबी की वजह से बजना पाया गया। दुकान मालिक को सायरन सही कराने की हिदायत दी गई।
आठ आरक्षकों चालको का स्थाईकरण
वर्ष 2008 में राजस्थान पुलिस में चालक के पद पर भर्ती होकर पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर में बैसिक ट्रेनिंग किये जाने के उपरान्त जिला पुलिस अधीक्षक, चित्तौड़गढ़ श्री विकास कुमार द्वारा आज दिनांक 13.09.2011 को स्थाईकरण बोर्ड द्वारा साक्षात्कार लिये जाने के उपरान्त नव दिक्षांत चालक आरक्षकों 1 श्री राजेद्रसिंह, 2. गजेन्द्रसिंह, 3. मुकेश कुमार, 4. राजेन्द्रसिंह, 5. बहादुरसिंह 6. शंकरलाल 7. देवेन्द्र एवं 8. सुनिल कुमार का स्थाईकरण किया गया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा नव आरक्षकों से कर्तव्यनिष्ठ, लगन, मेहनत तथा ईमानदारी से कार्य करने की अपेक्षा की तथा ‘‘आमजन में विष्वास तथा अपराधियों में भय’’ के मूल मंत्र को आत्मसात कर राजस्थान पुलिस के गोरव को मन वचन व कर्म से बनाये रखने बाबत् आहवाहन किया गया।
कलयुगी पुत्रों द्वारा अपनी वृद्ध माता को किया तिरस्कृत माता द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष रोते बिलखते हुए गुहार लगाने पर पुलिस अधीक्षक का पसीजा दिल दिये तुरन्त सख्त कार्यवाही करने के निर्देश
कलयुगी पुत्रों द्वारा अपनी वृद्ध माता को अपमानित कर व प्रताडित कर मारपीट की, जिस पर कलयुगी पुत्रों की माता ने जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के समक्ष उपस्थित होकर रोते बिलखते हुए अपनी आपबीती सुनाते हुए कहां कि जिन बच्चों को मेरे द्वारा छाती से लगाकर पालपोष कर बडा किया वो ही बच्चे व उनकी पुत्रवधु मेरी छाती पर बैठकर मुझे जान से मारने की कोशिश कर रहे है, जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक का दिल पसीजा व तुरन्त चौकी प्रभारी सिंहपुर श्री अब्दुल रहमान को पीडिता के घर जाकर जांच कर सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
Blogger Comment
Facebook Comment