https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEicKv3RGW2VynSi-aFPP58t08qkPwEFt-NKvJ4jRkRurk8wWCfW7M4vXgssp4iN0BA4OnVQE2XxRsOwsJtHDSxADUgXxNEHUDT-HuKxq0A1kY8b9vt1hGE-3K64TEKlA_l3r1gBu9txNQHG/s1600/eyetechnews+Headerpngnew1.png

अपनी माटी वेबपत्रिका सम्पादन मंडल की घोषणा

साहित्य,समाज और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन हेतु चित्तौड़गढ़ से संचालित और प्रकाशित वेबपत्रिका अपनीमाटी कला,साहित्य,रंगकर्म,सिनेमा,समाज,संगीत,पर्यावरण से जुड़े लेख, बातचीत, समाचार, फोटो, साहित्यिक रचनाएँ,रपट छपने और पढ़ने हेतु एक साझा मंच है
यहाँ उन सभी कार्यकर्ताओं और कलाधर्मियों का स्वागत रहता है जो अपने परिवेश के सार्थक विचारों,घटनाओं और चर्चाओं को यहाँ अपने लोगों तक पहुंचाने का मन रखते हैं.इस वेबपत्रिका का उद्देश्य पूर्ण रूप से अव्यावसायिक ही रखा खा गया है.कुछ चुनिन्दा शहरों के लेखक और संस्कृतिकर्मी यहाँ लगातार लिखते और छपते रहे हैं. यदा-कदा सूचनापरक समाचार और रपटें भी छपा करती रही है.
सितम्बर एक से ही इसके विधिवत सम्पादन मंडल की घोषणा हुई जिसके अनुसार सलाहकार समूहमें बतौर संरक्षक कवि और समालोचक डॉ. सत्यनारायण व्यास,हिंदी और राजस्थानी कवि नन्द भारद्वाज,शिक्षाविद डॉ.ए.एल.जैन,शिक्षाविद डॉ. दुर्गा प्रसाद अग्रवाल,जयपुर,श्कुरजांश् पत्रिका सम्पादक प्रेमचंद गांधी,जयपुर,सृजनगाथा वेबपत्रिका सम्पादक और कवि जयप्रकाश मानस,हिंदी के युवा आलोचक और बनास पत्रिका सम्पादक पल्लव,दिल्ली शामिल किए गए हैं.
सम्पादक मंडल सदस्य के रूप में नई दिल्ली-जे.एन.यू. शोधार्थी ,लेखक पुखराज जांगिड़,बिहार-लेखक और संस्कर्तिकर्मी अरविंद श्रीवास्तव,वर्धा-शोधार्थी कालु लाल कुलमी ,लखनऊ-कवि,लेखक और संस्कर्तिकर्मी कौशल किशोर ,विशाखापटनम -कवि और अनुवादक संतोष अलेक्स,जम्मू-वरिष्ठ कवि शैलेन्द्र चौहान,चित्तौड़गढ़-मीडियाकर्मी पवन पटवारी मनोनीत हुए.
जनसंपर्क प्रबंधक युवा कवि अरुण रॉय,नई दिल्ली.प्रबंध सम्पादक हेतु युवा उपन्यासकार और कवि अशोक जमनानी,होशंगाबाद,सम्पादक माणिक,राजस्थानी भाषा सम्पादक राजस्थानी गीतकार जयसिंह पुरोहित,चित्तौड़गढ़,तकनिकी सम्पादक युवा ब्लोग्गर-शेखर कुमावत,चित्तौड़गढ़ मनोनीत हुए.
Share on Google Plus

About Eye Tech News

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment