चित्तौड़गढ़ से उज्जैन तक ट्यूरिज्म सर्किल बनना चाहिए। सांसद सी.पी. जोशी ने मंगलवार को दिल्ली में केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डाॅ. महेश शर्मा से भेंट कर पर्यटन के क्षैत्र में मेवाड़ और मालवा के क्षैत्र को एक साथ सम्मिलित करते हुए ऐतिहासिक नगरी चित्तौड़गढ़ से धार्मिक नगरी उज्जैन तक आने वाले सभी स्थलों को एक ट्यूरिज्म सर्किल बनाने की मांग की। सांसद जोशी ने इस सर्किल के समर्थन में तर्क देते हुए माननीय मंत्री महोदय से कहा कि चित्तौड़गढ़ दुर्ग, श्री सांवलिया मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर, महाकाल उज्जैन, कालभैरव के साथ ही उदयपुर एवं औंकारेश्वर भी इस सर्किल में सम्मिलित हो सकते है। ट्यूरिज्म सर्किल की संभावना से इस कृषि प्रधान क्षैत्र में पर्यटन व्यवसाय के माध्यम से लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।
सांसद जोशी ने आगामी मीरा महोत्सव में 25 अक्टूम्बर को चित्तौड़गढ़ पधारने का निमंत्रण भी दिया साथ ही मीरा महोत्सव के आयोजन को भव्य बनाने के लिए विशेष सहायता के लिए भी आग्रह किया।
Blogger Comment
Facebook Comment