चित्तौड़गढ़ 14 सितम्बर 2015/ भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा क्रांति अभियान के पंच दूतों की घोषणा।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के महत्वपूर्ण पंच क्रांति के क्रमशः बेटी बचाओं, निर्माण क्रांति, योग क्रांति, स्वच्छता क्रांति, कौशल क्रांति का अभियान देश भर में 17 सितम्बर से शुरू होगा। राजस्थान मंे 17 सितम्बर को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मण्डल स्तर के पंच क्रांति दूत के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन से प्रारंभ हेागा। राजस्थान के युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सी.पी. जोशी के नेतृत्व में मण्डल स्तर पर इस अभियान को पहंुचाया जायेगा। भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद के अनुसार जिले में जिला पंच क्रांति दूत राजमल सुखवाल-स्वच्छता क्रांति, रत्नेश जैन निम्बाहेड़ा-कौशल क्रांति, सम्पत जाट-निर्माण क्रांति, जीतेन्द्र आचार्य कपासन-बेटी बचाओं, अशोक रायका-योग क्रांति नियुक्त किये गये। इस प्रकार मण्डल स्तर पर कपासन नगर मण्डल से जसवंत सिंह-कन्या शक्ति, अंकित व्यास-कौशल क्रांति, विकास बारेगामा-निर्माण क्रांति, चांद दीप सिंह बग्गा-स्वच्छता क्रांति, सुरेश चन्द्र सोनी-योग क्रांति, कपासन ग्रामीण मण्डल से तिलकेश उपाध्याय दोवनी-स्वच्छता क्रांति, महावीर सिंह लांगच-कौशल क्रांति, गणेश लाल जाट जाफरखेड़ा-निर्माण क्रांति, रोशनलाल सेन-योग क्रांति, रतन लाल शर्मा कचैलिया-कन्या शक्ति, बेगूं ग्रामीण मण्डल से पप्पु गुर्जर दुगार-बेटी बचाओं, प्रकाश कुमावत राजगढ़-निर्माण क्रांति, राघवेन्द्र सिंह बिछोर-स्वच्छता क्रांति, निलेश चतुर्वेदी आवंलहेड़ा-योग क्रांति, पप्पु धाकड़ अनोपपुरा-कौशल क्रांति, बेगूं शहर मण्डल से जयदीप बिल्लू-बेटी बचाओं, चन्द्रप्रकाश गुरजी-निर्माण क्रांति, राकेश सोनी-स्वच्छता क्रांति, ललित दिवाकर-योग क्रांति, सुरेश सोढानी-कौशल क्रांति, भैंसरोड़गढ़ मण्डल से विमल धाकड़-बेटी बचाओं, चन्दु टेलर बोराव-निर्माण क्रांति, सुरेश लबाना-स्वच्छता क्रांति, फारू भील-योग क्रांति, सत्यनारायण धाकड़-कौशल क्रांति, भादसोड़ा मण्डल से शिव जयसवाल-बेटी बचाओं, कैलाश गिरी-निर्माण क्रांति, विमल अग्रवाल-स्वच्छता क्रांति, मिठ्ठु सिंह बानसेन-योग क्रांति, कुणाल वैष्णव-कौशल क्रांति, भोपालसागर मण्डल से महेन्द्र सेठ-स्वच्छता क्रांति, संजय शर्मा-निर्माण क्रांति, हिना राणावत-बेटी बचाओं, मुकेश जाट-योग क्रांति, भैरू गाडरी-कौशल क्रांति, राशमी मण्डल से रामकिशन व्यास आरनी-बेटी बचाओं, बाबुल पारिक-निर्माण क्रांति, राधेश्याम अहीर-स्वच्छता क्रांति, सुरेश चन्द्र जाट डिंडोली-योग क्रांति, चतर लाल अहीर जड़ाना-कौशल क्रांति हेतु नियुक्त किये गये।
Blogger Comment
Facebook Comment