चित्तौडगढ के कुम्भानगर जनता मार्केट के व्यापारियो ने सभापति सुषील ष्शर्मा,उपसभापति भरत जागेटिया, पार्षद भरत डंक, पार्षद मनोज सोनी का बाजार में कराए विकास कार्यो पर उनका स्वागत किया। कुम्भानगर सब्जि मण्डी के मुख्य बाजार में कई वर्षो से सडको के किनारे कच्चा होने से उडने वाली मिट्टी से परेषान थे नगर परिषद ने इस समस्या से निजात दिलाते हुए वहा पर सीमेंट टाइल्स लगा कर क्षैत्रवासियो को इस परेश नी से निजात दिलाई। सभी कुम्भानगर जनता मार्केट के व्यवसाईयो ने उनका ढोल नगाडे बजा कर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया। वही उन्होने मार्केट की अन्य समस्याओं को भी अवगत करवाया सभापति सुशील शर्मा उपसभापति भरत जागेटिया, पार्षद भरत डंग, पार्षद मनोज सोनी ने समस्याओं को दूर करने का आष्वासन दिया है। इस अवसर पर प्रकाश टेलर , दीपक बिलोची, दिनेश तरावत ,हरीशकंर गोयल, दिलीप कलाल, राजेश जोषी, हेमंत गौड, प्रकाश मोची, कैलाश सेन, राजु गहलोत, कन्हैयालाल छीपा, दिनेश सोनी, बख्त्यार खान, सतीश बैरागी, पुरण प्रजापत, दिनेश प्रजापत, कैलाश , प्रफुल्ल, कान्हा, राजेष भाचावत, युवराज बिलोची, मुकेश सेन,विशाल अग्रवाल , अमृत अग्रवाल, निर्मल छीपा, बबलु, गोविन्द तोतला, सहित कई व्यवसाई उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment