चित्तौड़गढ़ औद्योगिक एवम् डोमेस्टिक पाईप निर्माण निर्माण में अग्रणी आई.एस.ओ. 9001 क्वालिटी प्रोडेक्ट प्रमाणित कम्पनी काईटेक इण्डस्ट्रीज इण्डिया लिमिटेड के स्थानीय अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर्स, विशाल इन्टरप्राईजेज की ओर से बुधवार को होटल मीरां में एक प्लम्बर मीट का आयोजन किया गया। कम्पनी के सीनियर मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव श्री गिरीश भटट व टेक्निशीयन श्री इब्राहिम द्वारा काईटेक पाइप के फायदों एवं लाभकारी बातों के बारे में प्लम्बरों एवं अन्य आगन्तुकों को विस्तार से जानकारी दी गई। प्लम्बर मीट को सम्बोधित करते हुए फर्म के प्रोप्राईटर श्री सतपाल सिंह ने बताया, कि काईटेक पाईप नीदरलैण्ड के टेक्निकल सहयोग से एल्यूमिनीयम व पोलिएथेलिन कम्पोजिशन से भारत में निर्मित किये गये है, तथा भारत के वातावरण के अनुकूल है। श्री सतपाल सिंह ने बताया, कि काईटेक पाईप में एल्यूमिनीयम के कारण दृढ़ता व पोलिएथेलिन के कारण फ्लेक्सीएबिलिटि बनी रहती है तथा इसे आसानी से मोड़ा जा सकता है तथा काईटेक पाईप की आन्तरिक सतह चिकनी होने से इस पर अवान्छित पदार्थ जैसे गन्दगी, जंग, कचरा आदि नहीं जमते तथा अन्य पाईपों की तुलना मंे पानी का प्रवाह अधिक तीव्रता से रहता है। काईटेक पाईप 100-500-1000 मीटर तक के रोल में आने से इसमे फिटिंग का कम से कम प्रयोग होता है। जिससे पानी का लिकेज व बून्द-बून्द पानी टपकने की समस्या नहीं रहती है। पाईप में जंग व गंदगी नहीं रूकने से पीने का पानी स्वच्छ आता हैंं। जिससे पानी पीने वालों का स्वास्थ भी ठीक रहता है तथा दूषित पानी से फैलने वाली बिमारियांे की सम्भावना भी कम रहेगी। इसके अतिरिक्त काईटेक पाईप, सौर-तापन, गर्म व ठण्डे पानी, जेट पाईपिंग, सबमर्सिबल पम्प आदि के लिए व बिजली फिटिंग मे कण्डयूट पाईप, फ्यूल आॅयल लाईन, रासायनिक कार्यो, प्राकुतिक गैस वितरण, प्रशीतन व वातानुकूलन कार्यो मे तरल खाध पदार्थों के प्रवहन में तथा दाब के साथ हवा व गेसीय तरलों व अन्य और भी कार्यो आदि के उपयोग में किया जा सकता है।
Blogger Comment
Facebook Comment