चित्तौडगढ- आज का युवा वर्ग तकनिकी प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ साथ कार्यकुशालता के लिए उसे नियमित रूप से अभ्यास में लायें ताकि उस कार्य में निपूर्ण होकर महारत से कार्य किया जा सके जिससे रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर प्राप्त हो जिला रोजगार अधिकारी आलोक शुक्ला ने ये बात आईलीड सेन्टर, चित्तौड़गढ़ में सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर कही। उन्होने युवाओं का आव्हान किया कि रोजगार कार्यालय द्वारा समय समय पर आयोजित रोजगार मेलों का वें लाभ ले। कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक सी एस आर विभाग के प्रबंधक अविलाश द्विवेदी, ने आइलीड द्वारा चलायें जा रहें प्रशिक्षण कार्यक्रम को लाभदायी एवं रोजगारोन्मुखी बताया। चित्तौडगढ में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आईलीड सेन्टर द्वारा ग्रामीण युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी प्रशिक्षण देने का कार्य अगस्त 2007 से किया जा रहा है। अब तक यहां 1000 युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। युवाओं को विभिन्न क्षेत्र में स्किल टेªनिंग देने में जुटी गैर सरकारी अंतरराष्ट्रीय संस्था आईलीड सेन्टर द्वारा इस कार्यक्रम में सिलाई मशीन आॅपरेटर के छात्रों को हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से सिलाई मशीन वितरित की गई । सेन्टर पर आयोजित इस कार्यक्रम मेंे सेमलिया गावं के राधेश्याम अहीर ने दोनो पैरा से विकलांग होने के बावजूद आईलीड सेन्टर पर 75 दिनो का सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं का रोजगार शुरू कर अपने अनुभव बताते हुए कहा कि ’’ अब वह अपने ही गांव में सिलाई का व्यवसाय प्रारंभ कर तीन हजार से पांच हजार रूपये प्रतिमाह अर्जित कर स्वयं के पैरो पर खडा है।’’ वहीं चन्देरिया की निवासी कमला ने कहां कि ’’ आईलीड सेन्टर पर उसने सिलाई के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त कर अब वह आत्मनिर्भर हो कर न सिर्फ स्वयं का बल्कि अपने परिवार का भी दायित्व निभा रही है। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित किये गयें। कार्यक्रम में चन्देरिया स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स के सीएसआर विभाग के अधिकारी अरूणा चीता, बुद्धिप्रकाश पुश्करना, आईलीड एक्जीक्यूटीव उरा भौखर एवं सेन्टर मेनेजर शिल्पी राणावत सहित सेन्टर के प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
आईलीड सेन्टर पर सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम आयोजित
युवा तकनिकी प्रशिक्षण प्राप्त कर अभ्यास से कुशलता प्राप्त करें -आलोक शुक्ला
Blogger Comment
Facebook Comment