चित्तौड़गढ़ शहर के युवा कलाकार मुकेश शर्मा को ललित कला अकादमी क्षेत्रीय केंद्र ,लखनऊ ने आर्ट कैंप में आमन्त्रित किया गया ,14 से 21 मार्च तक आयोजित इस कैंप मैं देश भर के 10 चयनित कलाकार भाग ले रहे है यह आयोजन कर रही ललित कला अकादमी का मकसद है लोक कला के साथ समसामयिक कला विषय पे कलाकृती का सर्जन हो ,इसका कैंप का विषय फोक लोर रखा गया है इस कैंप का उद्गाटन कला केंद्र के सचिव रामानुजन जी ने किया ,गौरतलब है की मुकेश शर्मा लम्बे समय से कला के क्षेत्र मैं कार्यरत है और कई राज्य, राष्ट्रीय व अंतरास्ट्रीय कला कैंप मैं भाग ले चुके है
Blogger Comment
Facebook Comment