वेदान्ता समूह की जस्ता सीसा उत्पादक कंपनी हिन्दंस्तान जिंक, ‘सेव ए चाईल्ड ट्रस्ट’ एवं जी.बी.एच. अमेरिकन हॉस्पीटल की मदद से छोटू लाल गुर्जर को मिला नया जीवन । छोटू लाल गुर्जर, 15 वर्षीय किसान पुत्र भीलवाड़ा का निवासी है। छोटू लाल जन्मजात कुबड़पन गंभीर बीमारी से पीड़ित था। जिससे छोटूलाल के पीठ पर एक बड़ा सा कुबड़ निकला जिसमें 85 डिग्री तक झुकाव था जिससे वह सीधा खड़ा नहीं हो पा रहा पाता था और सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी थी ।भीलवाड़ा में डॉ. राठी को जब इस बच्चे की बिमारी के बारे में दिखाया गया तो एक्स-रे से पता चला कि यह कुबड़पन काफी बढ़ गया है। वहीं डॉ. राठी ने इस बीमारी का उपचार उदयपुर के विख्यात स्पाईन सर्जन डॉ. चिरायु पामेचा के द्वारा संभव होना बताया। इसके लिये इसके पिता ने दिल्ली में भी दिखाया वहां पर उक्त बीमारी का ईलाज होना बताया लेकिन अत्यधिक खर्च व लकवा होने के डर से ओपरेशन नहीं करवा सके। उदयपुर आने पर डॉ. चिरायु पामेचा के द्वारा संचालित ‘सेव ए चाईल्ड ट्रस्ट’ के तहत बच्चे की जांचे करवाई गई। एम.आर.आई. भी कराई गई। डॉ. चिरायु पामेचा ने छोटू लाल की स्थिति एंव भविष्य को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट के द्वारा आँपरेशन में मदद की बात कही। यह आँपरेशन 14-15 घंट का अत्यन्त जटिल ओपरेशन है, और दिल्ली, बम्बई के बीच मात्र जी.बी.एच. अमेरिकन हॉस्पीटल, उदयपुर में होता है। दिनांक 31.08.2010 को डॉ. चिरायु पामेचा एवं उनकी टीम द्वारा यह 14-15 घंटे का जटिल आॅपरेशन जी.बी.एच. अमेरिकन हॉस्पीटल में किया गया जिसमें इसकी पीठ में 20 स्क्रु ओर रोढ़ लगाई गई। आॅपरेशन के पश्चात् दो दिन आईसीयू में एवं 14 दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद छोटू लाल की पीठ जो 85 डिग्री तक मुड़ गई थी अब मात्र 25 डिग्री जो कि सामान्य व्यक्ति के समान हो गया है जिससे वह सीधा खड़ा हो सकता एवं सांस लेने में भी आसानी है। इस ओपरेशन का कुल खर्च तकरीबन 4.5 रु. लाख था । इस आॅपरेशन के लिए सम्पूर्ण खर्चा व 2.5 लाख रूपये की व्यवस्था ‘हिन्दुस्तान जिंक’ द्वारा की गई । बाकी 2 लाख की मदद ‘सेव ए चाईल्ड ट्रस्ट’ एवं जी.बी.एच. अमेरिकन हॉस्पीटल द्वारा की गई जिससे यह जटिल आॅपरेशन संभव हो पाया। हिन्दुस्तान जिंक राजस्थान में अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वाह के लिए सदैव अग्रणीय एवं कटिबद्ध रहा है ।
हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से छोटू लाल गुर्जर को मिला नया जीवन
(15 घंटे चला जटिल ओपरेशन)
Blogger Comment
Facebook Comment