आईटेक आई. टी. आई. मे विश्वकर्मा पुजा
चित्तौदागड़ - 17 सितम्बर, आज आईटेक आई. टी. आई. सेती बालाजी नगर चित्तौड़गढ़ मे विश्वकर्मा जयन्ती हर्ष उल्लास पुर्वक मनाई गई, इसके अन्तगर्त संस्था के प्रधानाध्यापक व अन्य कर्मचारीयों ने भगवान विश्वकर्मा के फोटो पर फूलमाला अर्पित की व इस अवसर पर श्री पी. के. गौड़ ने इस पर्व का महत्व बतलाया व भविष्य मे छात्रों को और अधिक मेहनत कराने का आहावन किया ताकि वे देश व राज्य तथा केन्द्र का नाम रोशन कर सके । अन्त मे मिष्ठान वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ।
Blogger Comment
Facebook Comment