चितौड़गढ़- राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष एवं क्षेत्राीय सांसद डॉ. गिरिजा व्यास ने बताया कि अजमेर-हैदराबाद सुपर फास्ट ट्रेन का चित्तौड़गढ़ के लोगों को लाभ मिलेगा तथा इस ट्रेन का चित्तौड़गढ़ में ठहराव होगा। उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के लोगों की सुविधा की दृष्टि से अजमेर-हैदराबाद सुपर फास्ट ट्रेन का चित्तौड़गढ़ में ठहराव सुनिश्चित कराने के लिए उन्होंने केन्द्रीय रेल मंत्री ममता बनर्जी से बात की जिसके फलस्वरूप इस ट्रेन का यहां अब ठहराव हो सकेगा।क्षेत्राीय सांसद डॉ.व्यास ने बताया कि अजमेर-हैदराबाद सुपर फास्ट ट्रेन के लिए चित्तौड़गढ़ में टिकिट मिलने की सुविधा भी शीघ्रता से मिल सकेगी इसके लिए केन्द्रीय रेलवे मंत्राालय द्वारा तेजी से कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्राीय विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने भी क्षेत्राीय सांसद से अजमेर-हैदराबाद सुपर फास्ट ट्रेन का चित्तौड़गढ़ में ठहराव कराने हेतु आग्रह किया गया था तथा यहां इस ट्रेन का ठहराव होने पर श्री जाड़ावत ने क्षेत्राीय सांसद डॉ.व्यास का आभार व्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment