चितौड़गढ़, 27 सितम्बर- जिला कलेक्टर डा. आरूषी ए. मलिक ने ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर स्वास्थ्य चेतना यात्रा के तहत लगाये जा रहे स्वास्थ्य शिविरों में निःशक्त व्यक्तियों को विकलांगता प्रमाण पत्र एवं आस्था कार्ड जारी करने के विशेष प्रयास करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये। जिला कलेक्टर डा. मलिक सोमवार को जिला कार्यालय में बिजली, पानी एवं मौसमी बिमारियों सम्बन्धी साप्ताहिक समसीक्षात्मक बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी विकास अधिकारियों को पाबन्द करें कि वे पंचायत सचिवों को निर्देश दें कि अपने अपने क्षेत्रो में निःःशक्त व्यक्तियों को चिन्हित कर इन स्वास्थ्य शिविरों में उनके निःशक्तता प्रमाण एवं आस्था कार्ड जारी करवाएं। जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य शिविर स्थलों एवं उस क्षेत्रा के गांवों में मलेरिया से बचाव हेतु गड्डों में क्रूड आयल एवं गम्बूसिया मछलियां डलवाएं। उन्होने ये भी निर्देश दिये कि सभी ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं ए.एन.एम. को निर्देशित किया जाए कि मौसमी बिमारियों से बचाव हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य समितियों के माध्यम से गांवों की सड़कों, रास्तों एवं नालियों की सफाई तथा अनुपयोगी पानी के निकासी की पुख्ता व्यवस्था करवाई जाए तथा इसमें किसी भी तरह की कोताही नही बरतें। उन्होने इन समितियों द्वारा सफाई कार्य पर व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र तत्परता से भिजवाने हेतु सभी ए.एन.एम. को पाबन्द करने हेतु भी निर्देश दिये। उन्होने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को विभाग के जलस्त्राोतों के शुद्विकरण हेतु क्लोरिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रा में पानी के अपव्यय को रोकने हेतु जिन उपभोक्ताओं के घरों के बाहर के नलों की टोंटियां नही लगी हुई है उनके टोटियां लगवाई जाए । बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.एस. गर्ग ने जिला आयुर्वेद अधिकारी को निर्देश दिये कि मलेरिया एवं मौसमी बिमारियों से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिविरों में जन सहयोग से आयुर्वेद काढ़ा पिलाने के कार्य को निरन्तर जारी रखा जाए। बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रमेश चन्द्र जोशी, अधिशासी अभियन्ता आजाद कुमार मेहता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रवि प्रकाश शर्मा, अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियन्ता एम.जी. राजोरकर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
Home
Uncategories
स्वास्थ्य शिविर में निःशक्तों को प्रमाण पत्र एवं आस्था कार्ड जारी करने के विशेष प्रयास हों-जिला कलेक्टर
Blogger Comment
Facebook Comment