सुरक्षा सर्वोपरि है, जीवन में इसकी महत्ता को पहचानें-श्री योगेश्वर व्यास
हिन्दुस्तान जिंक की चन्देरिया ईकाई में ०४ मार्च,२०१२ से चल रहे ४१ वें सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह आज उल्लास पूर्वक मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ सुरक्षा घ्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलीत कर किया गया । ईकाई प्रधान अखीलेश शुक्ला ने सुरक्षा शपथ दिलायी एवं सुरक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों से अवगत कराया । कार्यक्रम के मुखय अतिथि योगेश्वर व्यास, वरिष्ठ निरीक्षक (कारखाना एवं बॉयलर) ने सुरक्षा की कार्य पद्धतियों को जीवन में उतारने एवं प्रभावी सुरक्षा प्रशिक्षण की आवच्च्यकता पर बल दिया । कार्यक्रम के दौरान पायरों ईकाई प्रधान पी़.आर. श्रीवास्तव, चन्देरिया मजदूर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस.के. मोड, सी.पी.पी. के ऑपरेशन एवं मेन्टीनेन्स हेड मदन सिंह एवं सुरक्षा प्रमुख राजीव भण्डारी ने सुरक्षा के प्रति अपने सम्बोधन में कार्यकुशलता बढाने एवं मानवीय त्रटियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति सचेत रहने एवं सुरक्षित कार्य प्रणालियों को अपनाने पर जोर दिया ।
सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सुरक्षा नारा, सुरक्षा भाद्गाण, सुरक्षा पोस्टर, सुरक्षा प्रश्नोत्तरी , सुरक्षा सुझाव, महिलाओं के लिए गृह सुरक्षा पर लेख एवं जिंक स्कूल के बच्चों के लिए सुरक्षा पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। प्रतियोगिता के ७२ विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर मुखय चिकित्सा अधिकारी के.एल. नारायण, पायरों इकाई के एच.आर. हेड संदीप ठाकुर, ऑपरेशन हेड पी.एम. खींची, लेबोरेटी हेड एम. कृद्गणारत्नम, मुखय संरक्षा अधिकारी राजेश यादव, मजदूर संघ के उपाध्यक्ष ए.के. त्रिपाठी एवं कोद्गााध्यक्ष जी.एन.एस. चोैहान सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे । कार्यक्रम के अन्त में सुरक्षा प्रबन्धक हरिमोहन शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम का संचालन जय प्रकाश सिंह ने किया ।
सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सुरक्षा नारा, सुरक्षा भाद्गाण, सुरक्षा पोस्टर, सुरक्षा प्रश्नोत्तरी , सुरक्षा सुझाव, महिलाओं के लिए गृह सुरक्षा पर लेख एवं जिंक स्कूल के बच्चों के लिए सुरक्षा पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। प्रतियोगिता के ७२ विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर मुखय चिकित्सा अधिकारी के.एल. नारायण, पायरों इकाई के एच.आर. हेड संदीप ठाकुर, ऑपरेशन हेड पी.एम. खींची, लेबोरेटी हेड एम. कृद्गणारत्नम, मुखय संरक्षा अधिकारी राजेश यादव, मजदूर संघ के उपाध्यक्ष ए.के. त्रिपाठी एवं कोद्गााध्यक्ष जी.एन.एस. चोैहान सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे । कार्यक्रम के अन्त में सुरक्षा प्रबन्धक हरिमोहन शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम का संचालन जय प्रकाश सिंह ने किया ।
Blogger Comment
Facebook Comment