हिन्दुस्तान जिंक व वेदान्ता फाउण्डेशन द्वारा चन्देरियां स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स के आसपास के ग्राम पंचायतो से चयनित गांव मानसिंह जी का खेडा, सुवानिया, रूपपुरा,गुसाई खेडा में संचालित परवरिश केन्द्रो में पंजीकृत छात्र छात्राओं का वार्षिकोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुवानिया पंचायत की सरपंच मोहनी बाई ने बच्चों को शिक्षण सामग्री प्रदान कर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर बच्चों ने कवि
हिन्दुस्तान जिंक एवं वेदान्ता फाउण्डेशन इन परवरिश केन्द्रो पर ३० माह से ६० माह तक के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शला पूर्व शिक्षा,संपूर्ण पोशहार,स्वास्थ्य की देखभाल करते उनका सर्वागिंण विकास करते हुए प्रतिवर्श ३० प्रतिशत बच्चों को शिक्षा की मुखयधारा से जोडने की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर वार्ड पंच लक्ष्मण सिंह चौहान,सीएसआर अधिकारी बुद्धिप्रकाद्गा पुष्करणा, देवव्रत घोष एवं गा्रमवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन परवरिद्गा केन्द्रों के मुखय समन्वयक वेदान्ता फाउण्डेद्गान आर. एस. धाकड ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment