चित्तौडगढ नगर के साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रवृति की संस्था संभावना द्वारा आगामी चार मार्च रविवार को दोपहर तीन बजे आयोज्य अपनी संगोष्ठी में कई पाठक/लेखक साथी कुछ ज़रूरी समय निकाल कर बहुत लम्बे समय बाद चित्तौड़ में साहित्य के सरोकारों के तहत मिल रहे हैं.कार्यक्रम के सूत्रधार डॉ. कनक जैन के अनुसार आयोजन का मंतव्य नगर के कवि-आलोचक डॉ. सत्यनारायण व्यास के एकल काव्य पाठ और उनकी साहित्य यात्रा पर पाठकों के विचार जानने भर का है.डॉ. व्यास ने अपने बीते साल में बहुत सी नई कवितायेँ जनी है जिनमें इस विकट दौर के उतार-चड़ाव को बहुत अच्छे से लिखा गया है.इसी बीच उनकी दो लम्बी कवितायेँ भी आई है जिनमें एक सीता की अग्नि परीक्षा और दूजी उनके संस्मरण के रूप में कथा हमारे उस घर की है,जिसमें अब तक के जीवन पर हमीरगढ़ नामक उनके जन्म स्थान से जुडी कहाने वर्णित हैं.
आयोजन में डॉ. सत्यनारायण व्यास अपनी सेवानिवृति के बाद के काल की स्वयं नई और चुनी हुई कविताओं का पाठ करेंगे.इस बीच डाईट चित्तौड़ के हिन्दी प्राध्यापक डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंघवी,डॉ. व्यास के पूर्व में छपे कविता संग्रह असमाप्त यात्रा पर बात करते हुए उनकी कविताओं के मिज़ाज़ का परिचय देंगे और डॉ. व्यास की बेटी डॉ. रेणु द्वारा अपने साहित्यकार पिता के आत्मीय संबोधन दिया जाएगा। एकल काव्य पाठ के इस आयोजन में स्थान चित्तौड़ में पर्यावरण और महिला जनजागरण के इलाके में कार्यरत पहल संस्थान का सभागार रहेगा.विशेष तौर पर संभावना संस्थान के संयोजक और हिन्दू कोलेज के सहायक आचार्य पल्लव के अनुसार की मुख पत्रिका बनास जन के तीसरे अंक का लोकार्पण भी इस संगोष्ठी में किया जाना है.
माणिकसंस्कृतिकर्मी,चित्तौड़गढ़
Blogger Comment
Facebook Comment