https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEicKv3RGW2VynSi-aFPP58t08qkPwEFt-NKvJ4jRkRurk8wWCfW7M4vXgssp4iN0BA4OnVQE2XxRsOwsJtHDSxADUgXxNEHUDT-HuKxq0A1kY8b9vt1hGE-3K64TEKlA_l3r1gBu9txNQHG/s1600/eyetechnews+Headerpngnew1.png

पत्रकारों को सकारात्मक एवं मिशन पत्रकारिता की दिशा में कार्य करते रहना चाहिए-सांसद सिन्हा मीडिया एक्शन फोरम की वेबसाइट का दिल्ली के कॉस्टीट्यूशन क्लब के स्पीकर हॉल में हुआ लोकार्पण


दिल्ली - पत्रकारों के वैचारिक क्रांति के मंच मीडिया एक्शन फोरम के द्वारा पत्रकारों के लिए लगातार कार्य करना और विभिन्न मीडिया संगठनों में कार्य कर रहे पत्रकारों को एक मंच पर लाने की मुहिम पर कार्य करना सराहनीय है। यह बात हिन्दुस्तान न्यूज एजेन्सी के चैयरमेन वरिष्ठ पत्रकार और सांसद आर.के.सिन्हा ने रविवार रात को दिल्ली के कॉस्टीट्यूशन क्लब के स्पीकर हॉल में मीडिया एक्शन फोरम की वेबसाइट का लोकार्पण करते हुए कही । सांसद सिन्हा ने कहा कि फोरम ने जिस तरह से राजस्थान के दूरस्थ जिले जैसलमेर से लेकर कई स्थानों पर पत्रकार कार्यशालाएं और पत्रकार गोष्ठियां आयोजित की उससे पत्रकारो को लाभ मिला है। उन्होने कहा कि सकारात्मक एवं मिशन पत्रकारिता की दिशा में कार्य करना और नये पत्रकारों को इस ओर प्रेरित करते रहना चाहिए । मीडिया एक्शन फोरम के अध्यक्ष अनिल सक्सेना ने कहा कि फोरम लगातार राजस्थान के कई जिलों में पत्रकार गोष्ठी , पत्रकार कार्यशालाएं और मीडिया सेमिनार का आयोजन कर रहा है । इसके साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार की जनहित की योजनाओं को भी प्रसारित करने का कार्य कर रहें है। अनिल सक्सेना ने कहा कि विभिन्न मीडिया संस्थानों में कार्यरत
पत्रकारों के साथ ही विभिन्न मीडिया संगठनों में कार्यरत पत्रकार भी फोरम से जुड़े हुए है । उन्होने कहा कि फोरम एक क्लब के रूप में पत्रकारों के हित में कार्य कर पत्रकारों के वैचारिक क्रांति का मंच बना हुआ है। फोरम के उपाध्यक्ष महिपाल सिंह ने कहा कि फोरम के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों को लेकर जागरूकता शिविर भी लगाए जा रहे है। मीडिया एक्शन फोरम की वेबसाइट की संपादक डॉ.हरविन्दर सोनी ने कहा कि मीडिया एक्शन फोरम अपने उददेश्यों को पूर्ण करने के लिए कटीबद्व है । पत्रकार मनोज बिसरिया ने बताया कि फोरम के द्वारा दिल्ली के कांस्टीट्युशन क्लब में राष्ट्रीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन कराने सहित जयपुर,अजमेर,कोटा,उदयपुर,जोधपुर,दौसा,चित्तौड़गढ़,जैसलमेर,आबुरोड आदि स्थानों पर मीडिया सेमिनार,पत्रकार गोष्ठी और पत्रकार कार्यशालाएं आयोजित हो चुके है। अनिल सक्सेना ने बताया कि सन् 2011 से सक्रिय मीडिया एक्शन फोरम की पत्रकार कार्यशालाओं, मीडिया सेमिनार और पत्रकार गोष्ठियों में वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव , विजय त्रिवेदी, वीरेन्द्र सांघी , स्वर्गीय नन्द चर्तुवेदी, प्रवीणचन्द्र छाबड़ा , वीर
सक्सेना,इशमधु तलवार , वीरेन्द्र सिंह राठोड़, अरविन्द कुमार सिंह ,स्वर्गीय  सुधीर तेलंग, रविन्द्र अजीरिया , डॉ. ओ.पी.यादव , प्रदीप सरदाना , आवेश तिवारी ,प्रेरणा शर्मा,यशवन्त सिंह,अतुल अग्रवाल,औम सैनी , नन्द भारद्वाज,वशिष्ठ शर्मा,नारायण बारहठ,एल.एल.शर्मा, प्रवीण दत्ता , संजय गोड़ ,राधारमण शर्मा , नीरज मेहरा आदि कई वरिष्ठ पत्रकारों और साहित्यकारों ने पूर्व में भाग लिया है । इसके अतिरिक्त लोकसभा आई.टी. निदेशक प्रदीप चतुर्वेदी , आई.ए.एस.रवि जैन, आई.ए.एस. के.एल.मीणा, राजस्थान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पूर्व निदेशक लोकनाथ सोनी ,अतिरिक्त निदेशक गोपेन्द्र भटट्, प्यारे मोहन त्रिपाठी, रूप सिंह कविया , एम.एल.गुप्ता , हेमलता सिसोदिया ,टी.आर.कन्डारा आदि भी पत्रकार पूर्व की कार्यशालाओं में उपस्थित रहे । पूर्व की मीडिया सेमिनार और कार्यशालाओं में कई मंत्रियों ,विधायकों , जिलाप्रमुखों और जनप्रतिनिधियों और उधोगपतियों ने भाग लिया है।   मीडिया एक्शन फोरम की वेबसाइट के लोकार्पण समारोह के अन्त में अवनिश सोनी ने आभार प्रकट किया। मीडिया एक्शन फोरम की वेबसाइट के लोकार्पण के अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता  रोहित पान्डे, पत्रकार महिपाल सिंह , टी.एम.शिन्डे , राहुल व्यास ,पवन शर्मा , सोनिया माहेश्वरी , रीमा जैन , दीपक चतुर्वेदी, राहुल कुदेशिया और गणमान्य जन उपस्थित थे । 
                                                        

Share on Google Plus

About Eye Tech News

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment