चित्तौड़गढ़/ केन्द्र पोषित आत्मा योजना में क्षेत्र के किसानो को देशभर के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग फसलो के अध्ययन व अवलोकन के लिए सोमवार को सांसद सी.पी. जोशी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उक्त योजना में निम्बाहेड़ा, भदेसर व चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के चुनिदां किसान जलगांव ,आकोला, राहुरी, इन्दौर, मन्दसौर, इन्दौर, माण्डु, सिरपुर, नासिक, लासलगाॅव, सिरड़ी, राहूरी, जलगाॅव, आकोला आदि स्थानों को दौरा करेंगे।इस भ्रमण में किसान इन क्षैत्रो में चना फसल उत्पादक क्षैत्र का अवलोकन, सोयाबीन अनुसांधन केन्द्र इन्दौर का भ्रमण कर विभिन्न किस्मो की तकनीक की जानकारी प्राप्त करना, जल प्रबंधन क्षैत्र का अवलोकन, पेयजल एवं सिंचाई के बेहतरीन उपयोग की तकनीक से रूबरू होना, कपास व सब्जी फसल में ड्रिप से जल के समुचित उपयोग की जानकारी ,राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान चितेगाॅव (नासिक) का भ्रमण कर प्याज एवं लहसुन पर हो रहे राष्ट्रीय स्तर के अनुसंधान,प्याज एवं सब्जी मण्डी का अवलोकन,अनाज उत्पादन क्षैत्र का भ्रमण,कृषि विष्वविद्यालय का भ्रमण,जैन इरिगेषन एवं जैन हिल्स का भ्रमण कर कम पानी की उपयोगिता का ज्ञान प्राप्त करना, फलदार बगीचो का भ्रमण कर नई किस्मों की जानकारी लेना,टिसू कल्वर,हाईटेक उद्यानिकि की जानकारी लेना, जल प्रबंधन की जानकारी प्राप्त करना, कृषक दल द्वारा कृषि विद्यापीठ आकोला में नई तकनीक सम्बन्धि ज्ञान प्राप्त करना इस भ्रमण का मुख्य उदेष्य होगा।
इस अवसर पर पूर्व उपजिलाप्रमुख मिठुलाल जाट,उपनिदेषक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा भुपेन्द्र सिंह राठौड़, उपपरियोजना निदेषक आत्मा कोमलचन्द्र मोदी उपस्थित थे। इस भ्रमण दल में उक्त तीनों पंचायत समितियों के 47 कृषक एवं गोपाल सुखवाल सहायक कृषि अधिकारी निम्बाहेड़ा एवं गुलाम नबी कृषि पर्यवेक्षक भी किसानों के साथ रहेगे।
Blogger Comment
Facebook Comment