उज्जैन । विश्व प्रसिद्ध बारह ज्योर्तिलिंगो में से एक दक्षिणमुखी श्री महाकालेश्वर मंदिर में देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते है और भगवान महाकाल से अपनी मन्नते मांगते हैं तथा पूरी होने पर पुनः मंदिर में मानी हुई मन्नत पूर्ण भगवान महाकाल के दर्शन करने आते है। इसी कड़ी में खरगोन निवासी श्री गोपाल महाजन की मन्नत पूरी होने पर सोमवार 30 जनवरी को महाकाल मंदिर में उनके दो बच्चे हर्ष एवं दर्श महाजन के मुन्डन संस्कार के अवसर पर 51 हजार 300 रूपये कीमत की लगभग सवा किलो (1169.59 ग्राम) चांदी का पात्र मिठाई से भरा हुआ भेंट किया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रभारी प्रशासक श्री अवधेश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल निवासी सुश्री नीलिमा टिक्कस ने 500 ग्राम वजन का चांदी का शिवलिंग महाकाल मंदिर में भेंट किया। दोनो चांदी के पात्र मंदिर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़ के सुपुर्द किया। श्री गरूड़ ने पात्र लेकर दानदाताओं को विधिवत रसीद देकर उन्हें भगवान महाकाल की प्रसादी एवं दुपट्टा भेंटकर सम्मानित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment