डिजीटल राजस्थान के उद्देश्य के तहत राज्य में केशलेस अर्थव्यस्था को बड़ावा देने के के लिए तथा आमजन को डिजिटल भुगतान करने हेतु प्रोत्साहित करने के क्रम में दिनांक 21-1-2017 को सूचना प्रौद्यौगिकी एवं संचार विभाग की और से राजस्थान डिजिटल पेमेन्ट अवार्ड का प्रथम परिणाम माननीय गृह मंत्री श्री गुलाबचंद्र कटारिया द्वारा निकाला गया । उपरोक्त अवार्ड का चयन ई-मित्र कियोस्क पर माईक्रो एटीम द्वारा भुगतान करने एवं आनलाईन युटिलिटी बिल जमा करने वालो के लिए रखा गया है। प्रत्येक जिले से 2-2 पुरस्कार का चयन किया गया है। पुरस्कार के अन्तर्गत स्मार्ट फोन प्रदान किया जायेगा । जिले से प्रथम ड्रा में 2 उपभोक्ताओं को पुरस्कार प्राप्त हुए है उनके नाम है:-
श्री अनवर अली बिजली का बिल उपभोक्ता का के न. 130421001772
श्री बद्रीलाल धाकड़ बिजली का बिल उपभोक्ता का के न. 130414005395
Blogger Comment
Facebook Comment