चित्तौडगढ 21 अक्टूबर , धनवन्तरी महोत्सव 2010 के तहत् आयुर्वेद विभाग चित्तौडगढ एंव हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 24 अक्टूबर को विषाल आयुर्वेद स्वास्थ्य चेतना षिविर का आयोजन किया जायेगा। जिंक नगर के सामुदायिक भवन में प्रातः 9 बजे से सांय 3 बजे तक आयोजित किये जाने वाले इस निषुल्क षिविर में आयुर्वेद विभाग के कुषल चिकित्सको द्वारा रोग परामर्ष एवं औशधि वितरण किया जायेगा। उक्त षिविर में उच्च रक्तचाप,मधुमेह परीक्षण के साथ ही समस्त बिमारियों का उपचार एवं निदान एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जायेगी। षिविर में मौसमी बिमारियों के बचाव एवं उपचार हेतु आयुर्वेदिक काढा भी पिलाया जायेगाय।
इस शिविर का अधिकतम लाभ उठायें।
Blogger Comment
Facebook Comment