नई दिल्ली। विश्व चैम्पियन पहलवान भारत के सुशील कुमार ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को हेनरिक बारनेस को दो राउंड में चित कर राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती की 66 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्द्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया। सुशील ने यहां केडी जाधव स्टेडियम में कुश्ती मुकाबलों के अंतिम दिन जहां स्वर्ण पदक जीताए वहीं अन्य भारतीय पहलवान अनुज कुमार ;84 किग्राद्ध और जोगिन्दर कुमार ;120 किग्राद्ध ने रजत पदक हासिल किया जबकि अनिल कुमार ;55 किग्राद्ध के हिस्से में कांस्य पदक आया। इसके साथ ही भारत ने 19वें राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता में दांव पर लगे कुल 21 स्वर्ण पदकों में से 10 स्वर्णए पांच रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर कुश्ती में अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी।इसके साथ ही सुशील ने एशियाई चैम्पियनशिपए विश्व चैम्पियनशिप और राष्ट्रमंडल खेल तीनों में स्वर्ण पदक जीतने की हैटट्रिक भी पूरी कर ली। उन्होंने दोनों ही राउंड में दक्षिण अफ्रीकी पहलवान को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने पहला राउंड 2.0 से जीत लिया और फिर दूसरे राउंड में पांच अंक हासिल करने के बाद बारसेन को अपने दांव में फंसाते हुए अंततरू चित कर स्वर्ण पदक जीत लिया।हालांकि सुशील के स्वर्णिम प्रदर्शन के बाद हुए 84 किग्रा और 120 किग्रा में दोनों भारतीय पहलवानों ने निराश किया। अनुज कुमार को 84 किग्रा वर्ग में पाकिस्तान के पहलवान मोहम्मद ईनाम के खिलाफ रक्षात्मक हो जाने के कारण हाथ आया स्वर्ण पदक गंवा दिया। वहीं जोगिन्दर निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए भारतीय मूल के कनाडा के पहलवान अर्जन भुल्लर से हार गए और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। 120 किग्रा वर्ग में एक तरह से यह दो भारतीयों के बीच का मुकाबला था जिसमें भारतीय मूल के कनाडाई पहलवान ने बाजी मार ली।
दिन के सबसे पहले मुकाबले 55 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में भारत के अनिल कुमार को कांस्य पदक मिला। इस स्पर्द्धा का स्वर्ण पदक पाकिस्तान के अजहर हुसैन ने नाइजीरिया के इबेकिवेनेमो विल्सन को चित कर जीता।
दिन के सबसे पहले मुकाबले 55 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में भारत के अनिल कुमार को कांस्य पदक मिला। इस स्पर्द्धा का स्वर्ण पदक पाकिस्तान के अजहर हुसैन ने नाइजीरिया के इबेकिवेनेमो विल्सन को चित कर जीता।
Blogger Comment
Facebook Comment