https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEicKv3RGW2VynSi-aFPP58t08qkPwEFt-NKvJ4jRkRurk8wWCfW7M4vXgssp4iN0BA4OnVQE2XxRsOwsJtHDSxADUgXxNEHUDT-HuKxq0A1kY8b9vt1hGE-3K64TEKlA_l3r1gBu9txNQHG/s1600/eyetechnews+Headerpngnew1.png

पुलिस महानिदेशक श्री मीना ने 35वीं उदयपुर रेंज खेलकूद प्रतियोगिता का उद्धाटन किया

चितौड़गढ़,25 अक्टूबर - पुलिस महानिदेशक हरीशचन्द्र मीना ने सोमवार को स्थानीय पुलिस लाइन में आयोजित 35वीं उदयपुर रेंज पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता एवं ड्यूटी मीट की मुख्य अतिथि के रूप में उद्धाटन की विधिवत घोषणा की तथा नीले आकाश में शान्ति के प्रतीक श्वेत कपोत छोड़े। इस अवसर पर रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़ने के साथ ही एल.एम.जी., वी.एल.जी. से हवाई फायर भी किये गये।
मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक श्री मीना के खेलकूद आयोजन स्थल पर पहुंचने पर पुलिस बेैण्ड द्वारा उनका अभिवादन किया तथा पुलिस महानिदेशक ने उदयपुर रेंज के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, पी.टी.एस. खेैरवाड़ा, राजसमन्द, उदयपुर एवं चितौड़गढ़ के पुलिस खिलाड़ियों के दलों की मार्चपास्ट की सलामी ली।
उद्धाटन समारोह में पुलिस अधीक्षक डा. गिर्राज मीणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज बहुत ही सौभाग्य की बात है कि शक्ति, भक्ति, त्याग और बलिदान की वीर भूमि चितौड़गढ़ में उदयपुर रेंज पुलिस की 35वीं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि खेलों से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है वहीं उसमें अनुशासन, आपसी भाईचारे की भावना विकसित होती है तथा एक दूसरे को समझने का समझने का अवसर मिलता है जो उसे जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होने कहा कि इस प्रतियोगिता में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, पी.टी.एस. खेरवाड़ा, राजसमन्द, उदयपुर एवं चितौड़गढ़ जिले के 650 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है। ये प्रतियोगिताएं 27 अक्टूबर तक चलेंगी जिसमें हाकी, कबड्डी, वालीबाल, बास्केटबाल एवं फुटबाल खेलों की प्रतियोगिताएं पुलिस लाइन एवं इन्दिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
समारोह में उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक टी.एल. मीणा ने अतिथियों एवं आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है। उन्होने कहा कि पुलिस बेड़े में नियुक्त कर्मचारियों को काफी मुस्तैदी और जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करना पड़ता है। इसलिए वे खेलों के माध्यम से अपने आपको शारीरिक रूप से चुस्त दुरूस्त एवं स्वस्थ रखते है। उन्होने खिलाड़ियों से कहा कि वे खेलों को खेल भावना एवं नियमों से खेल कर खेलों की गौरवशाली परम्परा को बनाये रखें।
समारोह में चितौड़गढ़ जिले के खिलाड़ियों की टीम का नेतृत्व कर रही हैेडकानिस्टेबल कमलेश ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को खेल नियमों से खेलने की शपथ दिलाई।
समारोह में नन्ही बालिका तन्वी सक्सेना ने देश भक्ति गीत पर आकर्षक प्रस्तुति दी वहीं कांनिस्टेबल कंवरलाल ने मोटरसाईकिल पर हेैरजअंगेज करतब प्रदर्शन किया जिसका सभी दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।
समारोह में पुलिस महानिदेशक श्री मीना ने पुलिस महानिरीक्षक श्री मीणा, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यरो उदयपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक टी.सी. डामोर , चितौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक डा. मीणा, उदयपुर के पुलिस अधीक्षक संजीव नार्जारी , बांसवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गजानन्द वर्मा, डूंगरपुर के पुलिस अधीक्षक रतनलाल, राजसमन्द के पुलिस अधीक्षक नितिन दीप ब्लगन, प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक पे्रम प्रकाश टांक, पी.टी.एस. खैरवाड़ा के प्रभारी नत्थेसिंह एवं सीआईडी जोन उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह राठौड़, तथा सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवीसिंह शक्तावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल, सेवानिवृत पुलिस सनिरीक्षक कैलाश विजयवर्गीय, सेवानिवृत पुलिस उप निरीक्षक युसुफ मोहम्मद, मुजम्मिल हुसैन, कन्हैयालाल बिल्लू, भगवतीलाल त्रिापाठी, सेवानिवृत एल.एच.सी. रमेश चन्द्र शर्मा, सेवानिवृत कानिस्टेबल शंकरलाल तथा कानिस्टेबल कंवरलाल एवं बालिका तन्वी सक्सेना को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
प्रारंभ में पुलिस महानिदेशक श्री मीना का पुलिस महानिरीक्षक श्री मीणा, पुकिलस अधीक्षक डा. मीणा, एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह का संचालन अब्दुल सत्तार एवं किरण आचार्य ने किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डा. आरूषी . मलिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज चैधरी, राजकुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी, चितौड़गढ़ प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संध की अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, पूर्व प्रधान शक्ति सिंह, धनश्याम सिंह राणावत, गणमान्य नागरिक, हिन्दुस्तान जिंक के प्रतिनिधि, मीडियाकर्मी आदि उपस्थित थे।
समारोह के पश्चात् पुलिस महानिदेशक श्री मीना ने पुलिस लाइन स्थित अन्वेषण भवन में चित्रकूट भवन के विस्तार का भी उद्धाटन किया।
Share on Google Plus

About Eye Tech News

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment