- 176,239 टन परिशोधित जस्ता धातु का उत्पादन जो अब तक का सर्वाधिक ।
- 16,167 टन परिशोधित सीसा धातु का उत्पादन जो 20ः की वृद्धि दर्शाता है।
- 43,953 किलोग्राम चांदी धातु उत्पादन जो 9ः की बढ़ोतरी दर्शाता है।
- 2,163 करोड़ रु. का राजस्व अर्जित किया 20.8ः की बढ़ोतरी दर्शाता है।
20 अक्टूबर, 2010 वेदान्ता रिसोर्सेज पी.एल.सी. के भाग हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने आज मुम्बई में आयोजित अपनी निदेशक मण्डल की बैठक में 30 सितम्बर 2010 को समाप्त छःमाही व दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की। दूसरी तिमाही में कंपनी ने 204,836 टन जस्ता-सीसा खनित धातु का उत्पादन किया जो गतवर्ष की इसी अवधि की तुलना में 6ः अधिक दर्शाता है। दूसरी तिमाही में कम्पनी ने 176,239 टन खनित जस्ता धातु का उत्पादन किया जो गतवर्ष की इसी समान अवधि के दौरान हुए उत्पादन की तुलना में 25ः की बढ़ोतरी दर्शाता है। हिन्दुस्तान जिंक की राजपुरा-दरीबा में 210,000 टन प्रतिवर्ष उत्पादन क्षमता के हाइड्रो जिं़क स्मेल्टर की सफलतापूर्वक स्थापना से कंपनी की दूसरी तिमाही में 39,000 टन उत्पादन हुआ जिससे कंपनी के उत्पादन में वृद्धि हुई। दूसरी तिमाही में कम्पनी ने 16,167 टन खनित सीसा धातु का उत्पादन किया जो गतवर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में 20ः अधिक है ।दूसरी तिमाही में कंपनी ने 43,953 किलोग्राम चांदी धातु का उत्पादन किया जो गतवर्ष की इसी अवधि की तिमाही की तुलना में 9ः अधिक है। चांदी उत्पादन में बढ़ोतरी का प्रमुख कारण ‘खनित अयस्क’ ;डपदमक वतम द्ध में चांदी की प्रतिप्राप्ति अच्छी होना है । दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने क्रमशः 2,163 करोड़ रु. का राजस्व तथा 949 करोड़ रु. का शुद्ध लाभ अर्जित किया जो गतवर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में क्रमशः 20.8ः तथा 1.5ः अधिक दर्शाता है। दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी के श्ुाद्ध लाभ पर सकारात्मक प्रभाव लंदन मेटल एक्सचेंज की कीमतों में पर्याप्त सुधार होना है । कंपनी की दूसरी तिमाही में जस्ता-सीसा की औसत कीमतें लंदन मेटल एक्सचेंज में क्रमशः 2,013 तथा 2,032 अमेरिकी डॅालर रही जो कि गतवर्ष की इसी अवधि की तिमाही में जस्ता-सीसा धातु की एल.एम.ई. के औसत कीमतें क्रमशः 1,757 तथा 1,925 अमेरिकी डॉलर थी । कंपनी की दरीबा इकाई में 100,000 टन प्रतिवर्ष सीसा स्मेल्टर परियोजना का कार्य प्रगति पर है तथा कार्य वित्तीय वर्ष 2011 की तीसरी तिमाही में पूर्ण होने की पूरी संभावना है। कंपनी की सिन्देसर खुर्द खदान प्रोजेक्ट में 1.50 एम.टी.पी.ए. मिल क्षमता के उत्पादन का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है तथा वित्तीय वर्ष 2011 की तीसरी तिमाही तक पूरा होने की संभावना है ।
Blogger Comment
Facebook Comment