
टीम के सदस्यों द्वारा साईन्टिफिक तरीके से अनुसंधान किया गया तो भैरूलाल पिता तुलसीराम सालवी नि. नयाखेड़ा उर्फ गणेशपुरा की संदिग्धता पाई जाने से भैरूलाल की तलाश की जाकर दिनांक 27.10.2010 को शनि महाराज से राउण्डउप कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मु.) एवं टीम द्वारा गहन पूछताछ की गई तो सामने आया कि मृतका व भैरूलाल के बीच प्रेम प्रसंग होने से मृतका कमला घटना के दिन भैरूलाल के साथ चली गई। भैरूलाल के मन में बदनीयति आ जाने से कमला के गले पर कुल्हाडी से वारकर हत्या कर दी। हत्या के पश्चात् मृतका के पांव में पहनी हुई कडिया पाव काट कर, आभूषण चांदी का कन्दोरा, कडिया एवं मोबाईल लेजाना स्वीकार किया। इस पर अभियुक्त को गिरतार कर इसकी सूचना पर नयाखेडा पास स्थित कुए में से आलाय कत्ल कुल्हाडी एवं अभियुक्त के मकान से मशरूका कन्दोरा एवं कडिया बरामद किया गया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर 08 दिन का पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त किया गया । अभियुक्त से शेष मशरूका के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।
Blogger Comment
Facebook Comment