अधिकारी गरीबों को योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पहुंचाएं-श्री विधुड़ी
चित्तौडगढ़, 11 अक्टूबर- बेगूं विधायक राजेन्द्र सिंह विधूड़ी ने कहा कि राजकीय विभागों के अधिकाकरी सरकार की मंशानुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं का समयबद्व बेहतर क्रियान्वयन कर गरीब तबके के लोगों को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने में कोई कोर कसर नही रखें। बेगंू विधायक श्री विधूड़ी सोमवार को गंगरार उपखण्ड मुख्यालय पर उपखण्ड एवं तहसील कार्यालय भवन तथा ग्राम पंचायत गंगरार के राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन का भूमि पूजन करने के पश्चात् आयोजित शिलान्यास समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि अधिकारियों को सरकार द्वारा जो दायित्व सौंपे गये हैं उनका वे पूर्ण कर्तव्य और निष्ठा के साथ निर्वहन करें तथा किसानों, कमजोर वर्ग एवं आमजन को सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ पहुंचाने में किसी भी तरह की कोताही नही बरतें तथा योजनाओं की क्रियान्विति में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होने कहा कि वे इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्राी से भी आग्रह करेगें। उन्होने कहा कि अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे समाज के अन्तिम छोर के अन्तिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। विधायक श्री विधूड़ी ने जिला कलेक्टर डा. आरूषी ए. मलिक की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि वे विधवाओं, निःशक्तजनों, वृद्वजनों, किसानों एवं जनसाधारण की समस्याओं को बहुत ही संवेदनशीलता से सुनती है और उनका तत्परता से निराकरण कर राहत पहुंचा रही है। उन्होने जिला कलेक्टर डा. मलिक द्वारा गांवोंं में रात्रिा चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को आत्मीयता से सुनकर उनका मौके पर ही निराकरण करवाने के लिए जिला कलेक्टर को बधाई दी। उन्होने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हैं तथा उन्हैं सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए। श्री विधूड़ी ने कहा कि आज गंगरार क्षेत्रावासियों के लिए बहुत ही हर्ष का दिन है कि उपखण्ड, तहसील कार्यालय भवन एवं राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन के शिलान्यास के साथ साथ यहां पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय का निर्माण भी किया जाएगा जिससे यह परिसर मिनिसचिवालय का स्वरूप ले सकेगा, जिससे ग्रामीण एक ही परिसर में आकर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकेगें । उन्होने पूर्व विधायक कालूलाल खटीक के आग्रह पर विश्राम कुटीर परिसर को भी विकसित कराने का भरोसा दिलाया। उन्होने ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर कहा कि फोरलेन से सूदरी तक के सड़क मार्ग को चैड़ा कर, डिवाइडर लगाकर टू लेन बनाये जाने का प्रयास किया जाएगा। ं उन्होने कहा कि मातृकुण्डिया से जोगणिया माता तक राष्ट्रीय राजमार्ग 76 व 79 को जोड़ते हुए डबल रोड़ बनाने के शीध्र ही प्रस्ताव तैयार करवाये जाकर उन्हैंे मूर्तरूप देने का भी प्रयास किया जाएगा। विधायक श्री विधूड़ी ने कहा कि अफीम काश्तकारों के पट्टों की समस्या का समाधान कराने हेतु वे 14 अक्टूबर को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष एवं चितौड़गढ़ सांसद डा. गिरिजा व्यास के साथ केन्द्रीय वित्त मंत्राी से मिलेगें। शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर डा. आरूषी ए. मलिक ने कहा कि यहां उपखण्ड, तहसील एवं राजीव गांधी सेवाकेन्द्र के भवन बनने के साथ ही उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भवन भी यहीं बनने से लोगों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए अलग अलग स्थान पर नही जाना पड़ेगा। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों एवं ठेकेदार को निर्देशित किया कि वे आगामी 6 माह में भवन का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें ताकि यहां उक्त कार्यालय संचालित होने से लोगों को इन कार्यालयों का लाभ मिल सके। जिला कलेक्टर ने किसानों का आव्हान किया कि वे प्रति सप्ताह भ-ूअभिलेख निरीक्षक मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले राजस्व शिविरों में किसान क्रेडिट कार्ड से शेष रहे पात्रा काश्तकार के.सी.सी. बनवाएं जिससे उन्हैं चितौड़गढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक एवं उसकी शाखाओं के माध्यम से 7 प्रतिशत दर पर ऋण मुहैया हो सकेगा वहीं उनकी फसल एवं उनके स्वयं के बीमे का लाभ भी उन्हैं मिलेगा। उन्होने ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रा की विधवाओं के पात्रा बच्चों का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना के तहत चयन करवा कर लाभान्वित कराने का पुनीत कार्य करें । उन्होने कहा कि पालनहार योजना के तहत चयनित बच्चों को प्रति माह 675 रू0 की राशि दिये जाने के साथ ही 2 हजार रू0 की राशि प्रति वर्ष पढाई के लिए पुस्तकें, गणवेश आदि के लिए सुलभ कराये जाने का प्रावधान है। समारोह को विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक कालूलाल खटीक ने कहा कि क्षेत्राीय विधायक श्री विधूड़ी एवं जिला कलेक्टर डा. मलिक के प्रयासों से गंगरार क्षेत्रावासियों को यहां उपखण्ड, तहसील कार्यालय भवन, राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन निर्माण हेतु उपयोगी भूमि उपलब्ध कराकर अनूठी सौगात दी है जो क्षेत्रावासियों के लिए हमेशा उपयोगी साबित होगी। समारोह में अतिथियों का स्वागत करते हुए पूर्व प्रधान शक्ति सिंह ने कहा कि आज का दिन गंगरार के इतिहास में सुनहरे दिवस के रूप में हमेशा याद रखा जाएगा तथा उक्त कार्यालयों की भूमि उपलब्ध कराने के लिए उन्होने क्षेत्राीय विधायक श्री विधूड़ी एवं जिला कलेक्टर डा. मलिक का आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन नारायणलाल गुर्जर ने किया। समारोह में सरपंच उषा देवी मोदी, मांगीलाल, बेगूं नगरपालिका की उपाध्यक्ष फरजाना बानों, मंजू देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता रतनलाल मीणा, नायब तहसीलदार ललित पुरोहित सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment