https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEicKv3RGW2VynSi-aFPP58t08qkPwEFt-NKvJ4jRkRurk8wWCfW7M4vXgssp4iN0BA4OnVQE2XxRsOwsJtHDSxADUgXxNEHUDT-HuKxq0A1kY8b9vt1hGE-3K64TEKlA_l3r1gBu9txNQHG/s1600/eyetechnews+Headerpngnew1.png

शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि



पुलिस अधिकारी हर परिस्थिति में राष्ट्र विरोधी तत्वों से लोहा लें- महानिदेशक पुलिस
जयपूर, 21 अक्टूबर - पुलिस महानिदेशक श्री हरीश चन्द्र मीना ने पुलिस अधिकारियों का आह्वान किया िकवे कर्तव्य की बलिवेदी पर अपनी जान की बाजी लगाने वाले जाबांजों के साहस और बलिदान को व्यर्थ न जाने दें और हर परिस्थिति में अपराधियों, दस्युओं, आतंकवादी, विध्वंसकारी एवं अन्य राष्ट्र विरोधी तत्वों तथा अलोकतांत्रिक ताकतों से लोहा लें। श्री मीना गुरूवार प्रातः नेहरू नगर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहिदों के बलिदान का स्मरण करते हुए पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को सम्बोधित कर रहे थे। श्री मीना ने कहा कि आज ही के दिन 21 अक्टूबर, 1959 को जब सीआरपीएफ के 20 जवानों की एक टोली पुलिस अधिकारी श्री करम सिंह के नेतृत्व में हॅाट स्प्रिंग्स, लद्दाख में गश्त कर रही थी, तभी चीनी सेना ने घात लगा कर हमला कर दिया। इस हमले में 10 जवान वीर गति को प्राप्त हुए तथा शेष बंदी बना लिए गए। इस घटना के बाद पुलिस समन्वय समिति ने प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाने का निर्णय लिया। हॉट स्प्रिंग्स, लद्दाख स्थित पुलिस शहिद स्मारक के बारे में उन्होंने स्वयं का अनुभव बताते हुए कहा कि वहाँ पर पुलिस के जांबाज 16 हजार फीट की ऊचाई पर कड़ाके की ठण्ड़ में भी मुस्तैदी से डटे रहते हैं। श्री मीना ने गत 1 सितम्बर, 2009 से 31 अगस्त, 2010 की अवधि में कर्तव्यपालन करते हुए समस्त पुलिस बलों व केन्द्रीय पुलिस संगठनों के वीर गति को प्राप्त हुए पुलिस अधिकारियों को याद करते हुए उनके नाम व पद का उल्लेख किया। इस अवधि में कुल 786 पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी वीर गति को प्राप्त हुए।इससे पहले सलामी स्थल पर श्री मीना को पुलिस बल की टुकड़ियों ने सशस्त्र सलामी दी। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण श्री सुधीर प्रताप सिंह, निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी श्री भूपेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारियों ने बगवानी की। तत्पश्चात महानिदेशक पुलिस से सेरिमोनियल परेड का निरीक्षण किया। उद्बोधन कंे बाद श्री मीना सहित अन्य अधिकारियों ने शहीद स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित किए। इस अवसर पर सेवानिवृत्त महानिदेशक पुलिस श्री देवेन्द्र सिंह, महानिदेशक पुलिस होमगार्ड श्री के. एस. बैस, महानिदेशक जेल श्री ओमेन्द्र भारद्वाज सहित अजिरिक्त महानिदेशक पुलिस सर्वश्री नवदीप सिंह, प्रदीप व्यास, कपिल गर्ग, भास्कर चटर्जी, बी. एस. चैहान, कन्हैया लाल, सुरेश चैधरी, ए. के. जैन, अजीत सिंह, आर. एस. ढिल्लों, मनोज भट्ट, पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रनेज प्रथम श्री बी. एल. सोनी सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। पुष्प चक्र अर्पित करने के बाद पुलिस बैण्ड़ ने ‘‘लास्ट‘‘ की धुन बजाई । इसके बाद सभी ने शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा। इसके बाद श्री मीना व अन्य अधिकारियों ने बिगुल की धुनों पर सलामी दी। एस मौके पर पुलिस अकादमी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान पुलिस अकादमी के करीब 200 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों व प्रशिक्षुओं ने रक्तदान किया। पुलिस अकादमी से महानिदेशक पुलिस अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ त्रिमूर्ति सर्किल पहुँचे, वहां शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
Share on Google Plus

About Eye Tech News

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment