आयुर्वेदिक स्वास्थ्य चेतना शिविर में 1426 लाभान्वित
चित्तौडगढ 24 अक्टूबर, आयुर्वेद विभाग चित्तौड़गढ एवं हिन्दुस्तान जिंक के संयुक्त तत्वावधान में धनवन्तरी महोत्सव के शुभारंभ पर जिंक नगर के सामुदायिक भवन में विशाल आयुर्वेदिक चेतना शिविर आयोेजित किया गया। महोत्सव एवं शिविर का शुभारंभ चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर के लोकेशन हेड सीएसआर मेहता ने ध्वजारोहण एवं मोलीबंधन खोल कर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएसआर मेहता ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा हमारी विरासत है आम जन को इस पद्धति से जुड कर अधिक से अधिक लाभ लेना चाहियें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला आयुर्वेद अध्ेिाकारी डॉ योगेश चन्द्र व्यास ने कहा कि आयुर्वेद विभाग चित्तौडगढ ने राजस्थान में सर्वाधिक 4 लाख से भी अधिक लोगों को आयुर्वेदिक काढा पिलाकर किर्तिमान स्थापित किया है उन्होने जानकारी दी कि धन्वन्तरी महोत्सव के तहत् चित्तौडगढ में विभिन्न स्थानो पर पुरे सप्ताह चिकित्सा शिविर आयोजित कियें जायेंगें। महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर राजस्थान इंटक के महामंत्री घनश्याम सिंह राणावत ने कहा कि आयुर्वेद एक जीवनशैली है जिसके अधिकतम उपयोग से व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है साथ ही इस पद्धति के कोई दुष्प्रभाव भी नही है। कार्यक्रम के आरंभ में डॉ सरिता ए कुमार ने धन्वन्तरी महोत्सव की जानकारी दी एवं अतिथियों का स्वागत किया। शिविर में आयुर्वेद की विभिन्न विधायें , अश्र्वभगन्दर के परिक्षण एवं उपचार, प्रयोगशालीय परिक्षण,रक्त की जांच,शुगर के साथ ही जिर्ण व्याधियों त्वचा,पेट एवं स्त्री रोग से संबंधित परामर्श उपचार एवं निःशुल्क औषधि वितरण किया गया। शिविर में स्वाईन ल्यू,चिकनगुनिया एवं मौसमी बिमारियों से बचाव एवं रोगप्रतिकारक क्षमतायुक्त आयुर्वेदिक काढा भी पिलाया गया। शिविर में 1426 लाभार्थियों ने लाभ लिया । शिविर स्थल पर रचनात्मक प्रदर्शनी का आयोजन कर लोगो को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूक किया गया। शिविर में डॉ तरूण कुमार,डॉ रमेश चन्द्र गौड,डॉ मुरली मनोहर क्षौ़ित्रय,डॉ हरिप्रसाद त्रिवेदी,डॉ अमियो बाला, डॉ अल्का शर्मा सहित पच्चीस सदस्यीय दल ने अपनी सेवायें दी। शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन जीएनएस चैहान ने किया। इस अवसर पर के एस गौड पर्यावरण विभाग प्रमुख, चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस के मौड सहित इम्पिरियल क्लब के पदाधिकारी योगेश शर्मा ,पी एस राठौड,बीएल गारू,रतन सिंह राठौड , के एसं राणा सहित अन्य पदाधिकारी एवं जिंककर्मी मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment