नई दिल्ली/चित्तौड़गढ़, 16 मार्च 2016/ अफीम फसल में खराबे के कारण हंकवाई करवाने वाले किसानों को अब पोस्त दाना निकालने का एवं फसल को रोटावेटर की जगह पुरानी पद्धति से हंकवाने का मौका मिलेगा।
चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी के अथक प्रयासों से केन्द्र सरकार ने अफीम काश्तकारों को हंकवाई के दौरान होने वाले नुकसान की भरपाई के लिये पोस्त दाना मिल सके इसके लिये पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लिये गये रोटावेटर से हंकवाई के निर्णय को बदलकर पुरानी पद्धति से ही फसल उखड़वाने का निर्णय लिया है। उक्त निर्णय से किसानों को अपनी लागत वसूलने का मौका मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि पहले किसान अपनी फसल हंकवाता था जब उसे कुछ भी नहीं मिलता था एवं पूरी फसल नष्ट हो जाती थी। इस निर्णय से अब किसानों को हंकवाई से पहले पोस्त दाना मिल सकेगा। सांसद जोशी ने बजट सत्र के दौरान ही मौसमी खराबे के कारण क्षेत्र के हजारों अफीम किसानों द्वारा फसल हंकवाने के निर्णय को देखते हुये तुरन्त केन्द्रीय मंत्रियों एवं नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों से भेट कर किसान हित में उक्त निर्णय को बदलने की मांग की थी। साथ ही लोकसभा में भी इस सत्र में एवं पहले भी विशेषकर अफीम किसानों का मामला भी उठाया था। सांसद जोशी की मांग पर किसान हितेषी केन्द्र सरकार ने यह निर्णय लिया। क्षेत्र में अफीम काश्तकारों की बहुलता को देखते हुये इनको होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिये वर्तमान सरकार ने कई रियायते दी है जैसे कि ओलावृष्टि से प्रभावित किसानो को पुनः लाईसेंन्स देना। गाँव में एक पट्टे पर भी अफीम खेती का अधिकार। गाढ़ता का नियम समाप्त कराना। अफीम के पट्टे मुखिया के माध्यम से सीधे गाँव में वितरित। गैर आबाद गाँव में भी बुवाई का अधिकार। अफीम खरीद पर खरीद मूल्य बढ़ाना सहित ऐसे कई निर्णय लिये है जिनसे अफीम काश्तकारों को राहत मिल सके। केन्द्र सरकार अन्य फसलों के साथ-साथ अफीम फसल पर भी समय-समय पर विशेष ध्यान देती है। इस निर्णय से चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर, भीलवाड़ा एवं मध्य प्रदेश के हजारों किसान लाभान्वित होंगे। सांसद जोशी ने इस निर्णय के लिये माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, माननीय केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली, माननीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा का आभार प्रकट किया।
Blogger Comment
Facebook Comment