चित्तौडगढ1 मार्च2016/ चित्तौड़गढ़ भाजयुमों का राष्ट्रीय अधिवेषन मथुरा (उ.प्र.) में आयोजित होगा।
अधिवेशन प्रभारी गौरव त्यागी ने बताया कि युवामोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन 5 व 6 मार्च को मथुरा (उ.प्र.) में आयोेजित होगा। अधिवेशन में देशभर के युवामोर्चा के कार्यकर्ता भाग लेगें। भाजयुमों राजस्थान के प्रदेषाध्यक्ष एवं सांसद सी.पी. जोशी तथा जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद के नेतृत्व में प्रत्येक मण्डल से प्रमुख कार्यकर्ता 4 मार्च को मथुरा के लिये रवाना होंगे। अधिवेशन में माननीय प्रधानमंत्री महोदय नरेन्द्रमोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीअमित शाह, युवामोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर सहित राष्ट्रीय स्तर के कई नेताओ का मार्गदर्षन प्राप्त होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment