ओम शांति धाम भवन का भी होगा लोकार्पण
चित्तौड़गढ़। सिंधु सेवा संघ के तत्वाधान में आगामी 3 अप्रेल से वार्षिक संत सम्मेलन (उत्सव) का आयोजन किया जाएगा। सिंधु सेवा संघ के अध्यक्ष जयराम दास नेभनानी के अनुसार, तीन दिवसीय इस वार्षिक संत सम्मेलन के दौरान 3 अप्रेल को नव निर्मित ओम शांति भवन का लोकार्पण भी किया जाएगा। इस भवन के लिए भामाशाह सिंधी समाज से जुडे रमेश चंचलानी द्वारा बेशकीमती भूमि निःशुल्क भेंट की गई। सम्मेलन के दौरान पहले दिन ध्वजारोहण एवं सांय जुलूस आयोजित किया जाएगा। रात्रि में आयोजित सत्संग के दौरान विभिन्न स्थानों से आए संत कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। आयोजन के अगले दिन 4 अप्रेल केा भण्डारा साहब, महिला सत्संग, रात्रि सत्संग का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन का समापन 5 अप्रेल को प्रातः पल्लव के साथ होगा। उल्लेखनीय है कि इस संत सम्मेलन में प्रति वर्ष विभिन्न राज्यों विशेष कर गुजरात एवं मुम्बई से सिंधी समाज के कई लोग श्रद्धा पूर्वक भाग लेते हैं, जिनके आवास, भोजन आदि की निःशुल्क व्यवस्था समिति की ओर से की जाती है।
Blogger Comment
Facebook Comment