नई दिल्ली/चित्तौडगढ 01 मार्च 2016:-सांसद जोशी ने प्रष्नकाल में तारांकित प्रष्न के माध्यम से पिछले वर्षो में शीत ऋतु में प्रवासी पक्षियों की संख्या में आई कमी पर सरकार द्वारा उनके संरक्षण के लिये उठाये गये कदमो की जानकारी मांगी। सांसद के प्रष्न के जवाब में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि यद्यपि उनके मंत्रालय द्वारा कोई विषिष्ट मूल्यांकन नही किया जाता हैं। तथापि विभिन्न स्रोतो से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत में प्रवासी पक्षियो की लगभग 370 प्रजातियां प्रति वर्ष आती हैं। जिनमे से 175 प्रजातियां मध्य एषियाई उडान मार्ग से लम्बी दूरी तय करके आती हैं। इनके संरक्षण के लिये उठाये गये कदमो के तहत सरकार ने इनकी दुर्लभ और संकटग्रस्त प्रजातियो को वन्य जीव अधिनियम 1972 की अनुसूची-1 में शामिल करके उन्हे उच्चतम संरक्षण प्रदान किया हैं। साथ ही इसके उल्लंघन पर कडे दण्ड की भी व्यवस्था की गयी हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment