सांसद जोशी ने केन्द्रीय मंत्री से मिलकर की मांग
नई दिल्ली/चित्तौडगढ 01 मार्च 2016:-छोटीसादडी क्षेत्र एवं आसपास के ग्राम पंचायतो के निवासियो को टी.एस.पी. में शामिल कर क्षेत्र को इस योजना की सुविधाए मिले इस प्रकार की मांग सांसद जोशी ने मंत्री से की। चित्तौडगढ सांसद सी पी जोषी ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय जनजाति मंत्री जुएल ओराम से भेंट कर चित्तौडगढ संसदीय क्षेत्र के छोटीसादडी क्षेत्र एवं आसपास के ग्राम पंचायतो के निवासियो को टी एस पी में शामिल करने का आग्रह किया ताकि क्षेत्र के निवासियों को शीघ्र आदिवासी क्षेत्रो को मिलने वाली रियायते एवं सुविधाए मिल सकें। छोटीसादड़ी एवं आस-पास का क्षेत्र आदिवासी बहुलता वाला है। सांसद जोशी की इस मांग पर माननीय मंत्री ने कहा कि टी एस पी में शामिल करने को लेकर प्रस्ताव मंत्रालय द्वारा केबीनेट में भिजवा दिया है एवं शेष कार्यवाही भी शीघ्र पूरी हो जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment