चित्तौड़गढ़- विशेष विकंलागो को मुख्यधारा से जोड़ने के क्रम में कट्स मानव विकास केंन्द्र चित्तौड़गढ द्वारा विशेष विकंलागो के लिए आईटेक औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र पर इलेक्ट्रिकल विषय पर दस दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण के प्रथम बैच में निंबाहेड़ा पंचायत समिति के विशेष योग्यजन को घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत करना सिखा रहे हैं। प्रशिक्षण में वायरिंग करना, सर्किट बनाना, घरेलू उपकरणों के कार्यप्रणाली के बारे में उपकरणों की मरम्मत करना, सोल्डि़ंग करना, मल्टीमीटर करना,
सोल्डिंग करना, मल्टीमीटर का उपयोग की जानकारी दी जा रही है। कट्स के प्रतिनिधि कमलेश जांगिड़, ने बताया कि अगले बैच में चित्तौड़गढ पंचायत समिति के विषेश योग्यजन भाग लेंगे। फील्ड़ सुपर वायजर पुरण शर्मा, ब्लाक इन्चार्ज कमलेश कुमार चतुर्वेदी ने विजीट किया।
Blogger Comment
Facebook Comment