https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEicKv3RGW2VynSi-aFPP58t08qkPwEFt-NKvJ4jRkRurk8wWCfW7M4vXgssp4iN0BA4OnVQE2XxRsOwsJtHDSxADUgXxNEHUDT-HuKxq0A1kY8b9vt1hGE-3K64TEKlA_l3r1gBu9txNQHG/s1600/eyetechnews+Headerpngnew1.png

एक शाम शहीदो के नाम कार्यक्रम मे किया शहीदों को नमन

युवामोर्चा ने किया जिले के शहीद परिवारो का सम्मान
चित्तौडगढ-22 मार्च 2016/ भारतीय इतिहास के अमर शहीदो की याद मे मनाये जाने वाले शहीद दिवस 23 मार्च की पूर्व संध्या पर 22 मार्च मंगलवार को सांय 7.30 बजे सुभाषचोक  मे संगीतमय श्रद्वांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। भाजयूमो जिलाध्यक्ष हषवर्धन सिंह रूद ने बताया कि इस कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि के रूप में सांसद एवं यूवामोर्चा प्रदेषाध्यक्ष सी.पी.जोशी ने उद्बोधन दिया। कार्यक्रम मे स्थानीय कलाकारो द्वारा गीत, देशभक्ति नृत्य, काव्यपाठ एवं अन्य  कार्यक्रमो के द्वारा श्रद्वांजलि दी गयी। कार्यक्रम की शुरूआत भारतमाता की सामुहिक आरती से हुई। कार्यक्रम मे जिले के शहीदो के परिवारजनो एवं वर्तमान मे भारतीय सेना मे सेवारत जिले के एकमात्र शौर्यचक्र विजेता मेजर विशाल सिंह राघव का यूवा मोर्चा द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम का परिचय  भाजयूमो प्रदेश प्रवक्ता श्रवण सिंह राव ने दिया। कार्यक्रम में एन.टी. ग्रुप प्रतापनगर, कविशकर सुखवाल, आलोक स्कूल कार्तिक सुखवाल, अभिषेक सेन, दिलखुश शर्मा, हिमांषु शुक्ला, विजय मलकानी आदि की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रोताओ को जोश भर दिया। कार्यक्रम मे  जिले के समस्त जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Eye Tech News

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment