नई दिल्ली/ चित्तौडगढ 10 मार्च 2016:- आज सांसद जोशी एवं जौहर स्मृृति संस्थान के पदाधिकारीयों ने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रियो से मिल कर चित्तौडगढ पधारने का निमन्त्रण दिया।
सांसद जोशी एवं जौहर स्मृृति संस्थान के पदाधिकारीयों ने माननीय केन्द्रीय गृृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी , माननीय सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्री श्री रविशकर प्रसाद जी , माननीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजीव प्रताप रूडी जी , माननीय पर्यटन एवं संस्कृृति मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. महेश जी शर्मा से भेंटकर उन्हे जौहर श्रद्वाजंली समारोह चित्तौडगढ में पधारने हेतु आमंत्रित किया। साथ ही सांसद जोशी ने कहा कि जौहर स्मृृति
संस्थान के द्वारा पिछले अनेक वर्षों से चैत्र कृृष्णा एकादशी को जौहर मेले का आयोजन किया जा रहा हैं इस वर्ष भी चैत्र कृृष्णा एकादषी दिनाॅंक 03 अपे्रल 2016 को जौहर मेला आयोजित होगा। जिस स्थान पर रानी पद्मिनी ने 16000 महिलाओं के साथ जौहर किया था उनकी याद में प्रतिवर्ष श्रद्वांजली समारोह का कार्यक्रम रखा जाता है इस श्रद्वाजंली समारोह में पूरे भारत वर्ष के ही नहीं सुदुर मारिषस सहित विदेशो के लोग भी इस श्रद्वाजंली समारोह में उपस्थित होते हैं विगत वर्षो में इस पुनित अवसर पर भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी, राजस्थान के पूर्व
राज्यपाल महामहिम प्रतिभा देवी सिंह जी पाटिल, महामहिम अंषुमान सिंह जी, माननीय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह जी शेखावत, मुख्य मंत्री वसुन्धरा राजे सिन्धिया, माननीय श्री राजनाथ सिंह जी अनेक केन्द्रीय मंत्रीयों एवं कई राज्यांे के मंत्रियों व जन प्रतिनिधियों ने भी पधार कर वीर वीरागंनाओं को श्रद्वाजंली अर्पित कर मार्गदर्शन देने की बात कही। इस अवसर पर सांसद जोशी के साथ जैाहर स्मृृति संस्थान के अध्यक्ष ठा. उम्मेद सिंह धौली, उपाध्यक्ष ठा. तख्त सिंह जी, महामंत्री भंवरसिंह खरडीबावडी, चन्द्रवीर सिंह, कानसिंह, त्रिभुवन सिंह आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment