चित्तौड़गढ़, 22 मार्च 2016/ सांसद सी.पी.जोशी ने बडीसादडी उपखण्ड के केवलपुरा ग्राम पंचायत के हरिपुरा गांव पहुंचकर पिकअप हादसे में असामयिक मृत्यु का षिकार हुए 7 मजदूरो के अंतिम संस्कार में भाग लिया। इन मजदूरो का कल एक सडक हादसे में निधन हो गया था। सांसद जोशी कल रेलवे की सलाहकार समिति की बैठक मे शामिल होने के लिये दिल्ली गये हुए थे। वहां से लौटते ही सांसद जोशी ने हरिपुरा जाकरशोक संतप्त परिवारो को इस गंभीर दुखान्तिका पर सांत्वना दी और प्रशासन से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। सांसद जोशी के साथ बडीसादडी विधायक गौतम दक, बडीसादडी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष छगनलाल गुर्जर, सरपंच अशोक रायका आदि भी मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment