हाईड्रो 2 रन रेट के आधार पर सेमीफाईनल में
चित्तौडगढ जिंक नगर में आयोजित टी 20 नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गये चार क्रिकेट मैचो में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में प्लान्ट गल्र्स और जिंक नगर काWलोनी लेडिज में काWलोनी लेडिज ने प्लान्ट गल्र्स को 10 ओवर में 111 रन का लक्ष्य दिया जिसमें सुमा जेम्स ने 51 रन और दिपाली ’ार्मा ने 43 रन बनाए जवाब में प्लान्ट गल्र्स 44 रन का स्कोर ही खडा कर सकी। काWलोनी लेडिज की डाW सोनिया जेन ने हेट्रीक बनाते हुए तीन विकेट चटकाएं। वुमन आWफ द मैच सुमा जेम्स को घोषित किया गया। महिला क्रिकेट का दुसरा मैच काWलोनी गल्र्स और काWलोनी लेडिज के बीच खेला गया जिसमें काWलोनी गल्र्स ने 51 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में काWलोनी लेडिज 42 रन ही बना सकी। इस मैच में पुष्पा ’ार्मा 16 रन और दीपाली ’ार्मा ने 12 रन बनायें विजयी टीम की दिव्या रावत द्वारा 4 विकेट लेने पर वुमेन आWफ द मैच घोषित किया। इन मैचो में सु’ामा मेहता एवं उम्मीर कुवंर राणावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी ।
इधर पुरूष क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला मैच हाइड्रो 1 और पाइरो के बीच खेला गया जिसमें हाइड्रो 1 ने ’ाानदार 211 रन का लक्ष्य दिया जिसमें हिमां’ाु ने 56 रन एवं पी प्रेम ने 50 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। जवाब में पाइरो की टीम निर्धारित ओवरो में 100 रन बना सकी । हाइड्रो वन ने मैच जीत लिया इस मैच में पी प्रेम का मैन आWफ द मैच घोषित किया गया। अगला मैच पावर रेन्जर्स और लेड वारियर्स के बीच हुआ जिसमें पावर रेन्जर्स ने 196 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें अमरदीप ने 69 रन और रिते’ा ने 51 रन का योगदान दिया। जवाब में लेड वारियर्स 140 रन ही बना सकी ,जिसमें मुकुल ने 66 रन की पारी खेली। अमरदीप ने 3, रिते’ा ने 2 और नागराजु ने अच्छी बाWलिंग का प्रदर्’ान करते हुए 3 विकेट चटकाएं। मैन आWफ द मैच विजेता टीम पावर रेन्जर्स के अमन दीप को घोषित किया गया। आयोजन में अतिथि जिंक के लोके’ान हेड सीएसआर मेहता, महाप्रबंधक पी कनक साई, जिला क्रिकेट एसोसिए’ान के सचिव ’ाक्ति सिंह उपस्थित थे। स्पोटर्~स स्टेयरिंग कमेटी के योगे’ा ’ार्मा, पी एस राठौड सहित आयोजन समिति के सदस्यो ने अतिथियों का स्वागत किया।
चित्तौडगढ जिंक नगर में आयोजित टी 20 नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गये चार क्रिकेट मैचो में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में प्लान्ट गल्र्स और जिंक नगर काWलोनी लेडिज में काWलोनी लेडिज ने प्लान्ट गल्र्स को 10 ओवर में 111 रन का लक्ष्य दिया जिसमें सुमा जेम्स ने 51 रन और दिपाली ’ार्मा ने 43 रन बनाए जवाब में प्लान्ट गल्र्स 44 रन का स्कोर ही खडा कर सकी। काWलोनी लेडिज की डाW सोनिया जेन ने हेट्रीक बनाते हुए तीन विकेट चटकाएं। वुमन आWफ द मैच सुमा जेम्स को घोषित किया गया। महिला क्रिकेट का दुसरा मैच काWलोनी गल्र्स और काWलोनी लेडिज के बीच खेला गया जिसमें काWलोनी गल्र्स ने 51 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में काWलोनी लेडिज 42 रन ही बना सकी। इस मैच में पुष्पा ’ार्मा 16 रन और दीपाली ’ार्मा ने 12 रन बनायें विजयी टीम की दिव्या रावत द्वारा 4 विकेट लेने पर वुमेन आWफ द मैच घोषित किया। इन मैचो में सु’ामा मेहता एवं उम्मीर कुवंर राणावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी ।
इधर पुरूष क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला मैच हाइड्रो 1 और पाइरो के बीच खेला गया जिसमें हाइड्रो 1 ने ’ाानदार 211 रन का लक्ष्य दिया जिसमें हिमां’ाु ने 56 रन एवं पी प्रेम ने 50 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। जवाब में पाइरो की टीम निर्धारित ओवरो में 100 रन बना सकी । हाइड्रो वन ने मैच जीत लिया इस मैच में पी प्रेम का मैन आWफ द मैच घोषित किया गया। अगला मैच पावर रेन्जर्स और लेड वारियर्स के बीच हुआ जिसमें पावर रेन्जर्स ने 196 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें अमरदीप ने 69 रन और रिते’ा ने 51 रन का योगदान दिया। जवाब में लेड वारियर्स 140 रन ही बना सकी ,जिसमें मुकुल ने 66 रन की पारी खेली। अमरदीप ने 3, रिते’ा ने 2 और नागराजु ने अच्छी बाWलिंग का प्रदर्’ान करते हुए 3 विकेट चटकाएं। मैन आWफ द मैच विजेता टीम पावर रेन्जर्स के अमन दीप को घोषित किया गया। आयोजन में अतिथि जिंक के लोके’ान हेड सीएसआर मेहता, महाप्रबंधक पी कनक साई, जिला क्रिकेट एसोसिए’ान के सचिव ’ाक्ति सिंह उपस्थित थे। स्पोटर्~स स्टेयरिंग कमेटी के योगे’ा ’ार्मा, पी एस राठौड सहित आयोजन समिति के सदस्यो ने अतिथियों का स्वागत किया।
Blogger Comment
Facebook Comment