http://4.bp.blogspot.com/-5q2Nk3tjs9Q/VKmAzEK3cyI/AAAAAAAAD_U/L2HsJAmqhFg/s1600/eyetechnews%2BHeaderpngnew1.png

जिंक नगर में टी 20 नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट


हाईड्रो 2 रन रेट के आधार पर सेमीफाईनल में
चित्तौडगढ जिंक नगर में आयोजित टी 20 नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गये चार क्रिकेट मैचो में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में प्लान्ट गल्र्स और जिंक नगर काWलोनी लेडिज में काWलोनी लेडिज ने प्लान्ट गल्र्स को 10 ओवर में 111 रन का लक्ष्य दिया जिसमें सुमा जेम्स ने 51 रन और दिपालीार्मा ने 43 रन बनाए जवाब में प्लान्ट गल्र्स 44 रन का स्कोर ही खडा कर सकी। काWलोनी लेडिज की डाW सोनिया जेन ने हेट्रीक बनाते हुए तीन विकेट चटकाएं। वुमन W मैच सुमा जेम्स को घोषित किया गया। महिला क्रिकेट का दुसरा मैच काWलोनी गल्र्स और काWलोनी लेडिज के बीच खेला गया जिसमें काWलोनी गल्र्स ने 51 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में काWलोनी लेडिज 42 रन ही बना सकी। इस मैच में पुष्पाार्मा 16 रन और दीपालीार्मा ने 12 रन बनायें विजयी टीम की दिव्या रावत द्वारा 4 विकेट लेने पर वुमेन W मैच घोषित किया। इन मैचो में सुामा मेहता एवं उम्मीर कुवंर राणावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी
इधर पुरूष क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला मैच हाइड्रो 1 और पाइरो के बीच खेला गया जिसमें हाइड्रो 1 नेाानदार 211 रन का लक्ष्य दिया जिसमें हिमांाु ने 56 रन एवं पी प्रेम ने 50 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। जवाब में पाइरो की टीम निर्धारित ओवरो में 100 रन बना सकी हाइड्रो वन ने मैच जीत लिया इस मैच में पी प्रेम का मैन W मैच घोषित किया गया। अगला मैच पावर रेन्जर्स और लेड वारियर्स के बीच हुआ जिसमें पावर रेन्जर्स ने 196 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें अमरदीप ने 69 रन और रिते ने 51 रन का योगदान दिया। जवाब में लेड वारियर्स 140 रन ही बना सकी ,जिसमें मुकुल ने 66 रन की पारी खेली। अमरदीप ने 3, रिते ने 2 और नागराजु ने अच्छी बाWलिंग का प्रदर्ान करते हुए 3 विकेट चटकाएं। मैन W मैच विजेता टीम पावर रेन्जर्स के अमन दीप को घोषित किया गया। आयोजन में अतिथि जिंक के लोकेान हेड सीएसआर मेहता, महाप्रबंधक पी कनक साई, जिला क्रिकेट एसोसिएान के सचिवाक्ति सिंह उपस्थित थे। स्पोटर्~ स्टेयरिंग कमेटी के योगेार्मा, पी एस राठौड सहित आयोजन समिति के सदस्यो ने अतिथियों का स्वागत किया।
Share on Google Plus

About Eye Tech News

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment