पुलिस मुख्यालय की विज्ञप्ति संख्या 6494 दिनांक 14.10..2010 के अन्तर्गत जिला चित्तौडगढ के विज्ञापित रिक्त पदों (कानि. सामान्य-कानि. ड्राईवर ) के रिक्त पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा महानिरीक्षक पुलिस (मुख्यालय) राजस्थान जयपुर के पत्र क्रमांक 6797 दिनांक 27.10.2010 के द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार दिनांक 23.01.2011 (रविवार) को अपरान्ह 02.00 बजे से 04.00 तक जिला मुख्यालय चित्तौडगढ पर आयोजित की जायेगी । कानि. भर्ती के समस्त आवेदकों को लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र , परीक्षा केन्द्र का स्थान एवं आवश्यक दिशा- निर्देश आदि के बारे में इस कार्यालय द्वारा पृथक से डाक द्वारा सूचित किया जायेगा ।
Blogger Comment
Facebook Comment