जिला पुलिस अधीक्षक, चित्तौड़गढ़ डा. गिर्राज मीणा द्वारा जिले के अपराधियों की धरपकड एवं तस्करों पर ’िाकंजा कसने के उद'देय से चलाये जा रहे ‘‘आपरे’ान फन्दा’’ स्थानीय एवं वि’ोष अधिनियम में कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 15.11.2010 को 11.00 एएम पर मन~ पुलिस अधीक्षक को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि वेगनआर कार नम्बर आरजे-09-सीए-3562 में सवार दो व्यक्ति मध्यप्रदे’ा की तरफ से भारी मात्रा में अवैध अफीम लेकर जोधपुर की तरफ जाऐंगे। इस पर मन~ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों को नाकाबंदी के निर्दे’ा दिये। 11.15 एएम पर श्री दर्’ानसिंह, उ.नि. थानाधिकारी शंभूपुरा मय जाब्ता स.उ.नि. गोपाललाल, कानि. महावीरसिंह, हीरालाल, भरतसिंह, विजेन्दzसिंह, रामचन्दz मय जीप एवं चालक ने थाना शंभूपुरा के सामने आम रोड निम्बाहेड़ा से चित्तौड़गढ़ जाने वाले पर नाकाबंदी प्रारम्भ की। नाकाबंदी के दौरान 12.30 पीएम पर निम्बाहेड़ा की तरफ से उक्त वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसमें चालक सहित 2 व्यक्ति सवार थे। उक्त वाहन को रूकवा कर चालक एवं वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति का नाम पता पूछा तो चालक से अपना नाम प्रतापसिंह पिता कि’ानसिंह सौलकी नि. नाथावत पिपलिया थाना नीमच, म.प्र. एवं दूसरे अपना नाम पिन्टू उर्फ गजेन्दzसिंह पिता लक्ष्मणसिंह नि. गुंजालिया थाना नीमच, मध्यप्रदे’ा होना बताया। वाहन की तला’ाी ली तो कार की डिक्की में प्लास्टिक की थैलियों में 30 किलोगाम अवैध अफीम बरामद हुई। अफीम मय वाहन को जब्त कर अभियुक्तों को गिरतार किया गया। इस घटना पर थाना शंभूपुरा पर धारा 8@18 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीबद्ध किया गया। उक्त प्रकरण का अनुसंधान श्री बोराजसिंह, पु.नि. थानाधिकारी चित्तौड़गढ़ द्वारा किया जा रहा है।
श्री बोराजसिंह, पु.नि. द्वारा प्रकरण में गिरतार’ाुदा अभियुक्तों से अफीम की खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ की गई तो अभियुक्तों ने उक्त अफीम दिलीपसिंह पिता दूलेसिंह सोधिंया राजपूत नि. तलाब पिपलिया थाना नारायणगढ़ जिला मन्दसौर से लाना बताया। इस पर अभियुक्त की दिलीपसिंह की गिरतारी हेतु वि’ोष टीम गठित कर अभियुक्त के गांव तलाब पिपलिया रवाना की गई। टीम के सदस्यों द्वारा अभियुक्त दिलीपसिंह के मकान पर दबि’ा देकर अभियुक्त दिलीपसिंह को गिरतार करने में सफलता प्राप्त की।
उक्त अफीम जोधपुर भिजवाने की इत्तला पर श्री बारेाजसिंह की टीम द्वारा जोधपुर पहंुच गांव धवा में पर्वतसिंह पिता बलवन्तसिंह नि. चौहानों की ढाणी के सम्बन्ध में तस्दीक की जाकर तला’ा की गई। अभियुक्त की तला’ा जारी है। अभियुक्तगणों से पूछताछ जारी है।
श्री बोराजसिंह, पु.नि. द्वारा प्रकरण में गिरतार’ाुदा अभियुक्तों से अफीम की खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ की गई तो अभियुक्तों ने उक्त अफीम दिलीपसिंह पिता दूलेसिंह सोधिंया राजपूत नि. तलाब पिपलिया थाना नारायणगढ़ जिला मन्दसौर से लाना बताया। इस पर अभियुक्त की दिलीपसिंह की गिरतारी हेतु वि’ोष टीम गठित कर अभियुक्त के गांव तलाब पिपलिया रवाना की गई। टीम के सदस्यों द्वारा अभियुक्त दिलीपसिंह के मकान पर दबि’ा देकर अभियुक्त दिलीपसिंह को गिरतार करने में सफलता प्राप्त की।
उक्त अफीम जोधपुर भिजवाने की इत्तला पर श्री बारेाजसिंह की टीम द्वारा जोधपुर पहंुच गांव धवा में पर्वतसिंह पिता बलवन्तसिंह नि. चौहानों की ढाणी के सम्बन्ध में तस्दीक की जाकर तला’ा की गई। अभियुक्त की तला’ा जारी है। अभियुक्तगणों से पूछताछ जारी है।
Blogger Comment
Facebook Comment