जयपुर, 28 नवम्बर - राजस्थान पुलिस की राज्य स्तरीय तीन दिवसीय इन्टर रेंज बास्केट बाल प्रतियोगिता
- 2010 आज दोपहर राजस्थान पुलिस अकादमी के परिसर में समारोह पूर्वक सम्पन्न हो गई।
तीन दिन तक चली इस प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच आरएसी रेंज व जोधपुर पुलिस रेंज के बीच खेला गया। इसमें आर एसी रेंज का मध्यातंर तक स्कोर 44 व जोधपुर रेंज का 30 रहा। मैच समाप्ति पर आर एसी रेंज 73 अंक स्कोर कर विजेता रही व जोधपुर रेंज 58 अंक स्कोर कर उप विजेता रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त महानिदे’ाक पुलिस, आर एसी व मुख्य खेल अधिकारी, राज0 पुलिस श्री कन्हैया लाल बैरवा ने विजेता टीम आर एसी रेंज को ट्राफी v उप विजता जोधपुर रेंज को ’ाील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
श्री बैरवा ने सभी टीम मेनेजर्स, रÝीज और राजस्थान वि’वविद्याालय के रÝीज को भी स्मृति चिन्ह
व प्र’ांसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
महानिरीक्षक पुलिस, आर एसी व प्रतियोगिता की आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री सुनील मेहरोत्रा ने आयोजन को सफल बनाने में आरपीए के अधिकारियों व कर्मियों का आभार व्यक्त किया। श्री मेहरोत्रा ने श्री बैरवा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया। अन्त में श्री बैरवा ने प्रतियोगिता के औचारिक समापन की घोषणा की। इस अवसर पर आरपीए के अनेक अधिकारी व कर्मचारी और आगन्तुक उपस्थित थे।
तीन दिन तक चली इस प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच आरएसी रेंज व जोधपुर पुलिस रेंज के बीच खेला गया। इसमें आर एसी रेंज का मध्यातंर तक स्कोर 44 व जोधपुर रेंज का 30 रहा। मैच समाप्ति पर आर एसी रेंज 73 अंक स्कोर कर विजेता रही व जोधपुर रेंज 58 अंक स्कोर कर उप विजेता रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त महानिदे’ाक पुलिस, आर एसी व मुख्य खेल अधिकारी, राज0 पुलिस श्री कन्हैया लाल बैरवा ने विजेता टीम आर एसी रेंज को ट्राफी v उप विजता जोधपुर रेंज को ’ाील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
श्री बैरवा ने सभी टीम मेनेजर्स, रÝीज और राजस्थान वि’वविद्याालय के रÝीज को भी स्मृति चिन्ह
व प्र’ांसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
महानिरीक्षक पुलिस, आर एसी व प्रतियोगिता की आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री सुनील मेहरोत्रा ने आयोजन को सफल बनाने में आरपीए के अधिकारियों व कर्मियों का आभार व्यक्त किया। श्री मेहरोत्रा ने श्री बैरवा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया। अन्त में श्री बैरवा ने प्रतियोगिता के औचारिक समापन की घोषणा की। इस अवसर पर आरपीए के अनेक अधिकारी व कर्मचारी और आगन्तुक उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment